Sandur Manganese & Iron Ores Ltd के बोर्ड ने 8 अगस्त, 2025 को हुई बैठक के बाद ऑथोराइज्ड शेयर कैपिटल में बढ़ोतरी और बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी। बोर्ड ने ऑथोराइज्ड शेयर कैपिटल को ₹200 करोड़ से बढ़ाकर ₹600 करोड़ करने और हर एक मौजूदा शेयर पर दो नए बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी।