Stallion India Fluorochemicals Limited (SIFL) राजस्थान के भीलवाड़ा में अपने R-32 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए ग्राउंडवर्क शुरू कर रही है। कंपनी ने रविवार, 19 अक्टूबर, 2025 को बनने वाले 10,000 MT R-32 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए भूमि पूजन समारोह के सफल समापन की घोषणा की।
