State Bank of India के शेयर सोमवार के कारोबार में बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहे थे, NSE पर शेयर का भाव फिलहाल 867.40 रुपये प्रति शेयर है, जो पिछले बंद भाव से 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त है। आज के कारोबार में 36.9 लाख से ज्यादा शेयरों का कारोबार हुआ।