Get App

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में बिना किसी बदलाव के कारोबार; 20.5 लाख से ज्यादा शेयरों का कारोबार हुआ

State Bank of India के शेयर बुधवार के कारोबार में बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहे थे, फिलहाल शेयर का भाव 821.50 रुपये प्रति शेयर है

alpha deskअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 1:43 PM
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में बिना किसी बदलाव के कारोबार; 20.5 लाख से ज्यादा शेयरों का कारोबार हुआ

State Bank of India के शेयर बुधवार के कारोबार में बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहे थे, फिलहाल शेयर का भाव 821.50 रुपये प्रति शेयर है। पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने के भाव से शेयर में 0.11 प्रतिशत की मामूली तेजी देखी गई, दोपहर 12:20 बजे तक NSE पर 20.5 लाख से ज्यादा शेयरों का कारोबार हुआ।

फाइनेंशियल ओवरव्यू

कंसॉलिडेटेड आंकड़ों के आधार पर State Bank of India के फाइनेंशियल नतीजे निम्नलिखित रुझानों को बताते हैं:

तिमाही नतीजे:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें