UGRO Capital Limited ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए ₹200 करोड़ जुटाने के लिए 20,000 अनसिक्योर्ड, रेटेड, सबऑर्डिनेटेड, लिस्टेड, टैक्सेबल, रिडीमेबल, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर आवंटित किए हैं। यह फैसला 15 सितंबर 2025 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की इन्वेस्टमेंट एंड बॉरोइंग कमेटी ने लिया।