UPPSC PCS Prelims Exam Guidelines : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन कल यानी रविवार, 12 अक्टूबर 2025 को प्रदेश के विभन्न परीक्षा केंद्र पर की है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस), सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) और क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) पदों के लिए लिखित परीक्षा रविवार को राज्य भर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यह परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी। परीक्षा में पारदर्शिता बनाने रखने के लिए प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए हैं। परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की पहली बार बायोमेट्रिक जांच की जाएगी और उनके एडमिट कार्ड पर होलोग्राम लगाया जाएगा। इस तरह से पहली बार परीक्षा आयोजित की जा रही है।