Get App

UPPSC PCS Prelims Exam Guidelines : कल परीक्षा के लिए जाने से पहले जान लें ये जरूरी नियम, परीक्षा से 45 मिनट पहले बंद हो जाएगी एंट्री

UPPSC PCS Prelims Exam Guidelines : पूरे प्रदेश में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर कल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आप भी अगर परीक्षा देने जा रहे हैं, तो यहां बताए जा रहे निर्देशों को ध्यान से समझ लें। इन्हें जाने बिना आपको परीक्षा केंद्र पर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जानिए ये नियम

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 2:07 PM
UPPSC PCS Prelims Exam Guidelines : कल परीक्षा के लिए जाने से पहले जान लें ये जरूरी नियम, परीक्षा से 45 मिनट पहले बंद हो जाएगी एंट्री
परीक्षा में पारदर्शिता बनाने रखने के लिए प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए हैं।

UPPSC PCS Prelims Exam Guidelines : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन कल यानी रविवार, 12 अक्टूबर 2025 को प्रदेश के विभन्न परीक्षा केंद्र पर की है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस), सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) और क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) पदों के लिए लिखित परीक्षा रविवार को राज्य भर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यह परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी। परीक्षा में पारदर्शिता बनाने रखने के लिए प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए हैं। परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की पहली बार बायोमेट्रिक जांच की जाएगी और उनके एडमिट कार्ड पर होलोग्राम लगाया जाएगा। इस तरह से पहली बार परीक्षा आयोजित की जा रही है।

राज्य के इतने केंद्रों पर होगी परीक्षा

प्रदेश के सभी 75 जिलों में कुल 1435 केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए लगभग 6,26,387 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यूपीपीसीएस प्री परीक्षा 2025 के जरिए 210 पदों पर भर्ती की जाएगी।

परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले बंद हो जाएगा गेट

परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचना जरूरी है। इस बारे में जानकारी परीक्षा समन्वयकों ने दी है। परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले बंद हो जाएगा का प्रवेश द्वार बन्द कर दिया जाएगा।

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

यह परीक्षा दो शिफ्ट में करवाई जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा 9.30 बजे से 11.30 बजे के बीच होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 2.30 बजेसे 4.30 बजे तक होगी। इसका मतलब है कि सुबह की शिफ्ट में 8.45 बजे के बाद और सेकेंड शिफ्ट में 1.45 के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। गेट बंद कर दिए जाएंगे। बायोमीट्रिक आईरिस स्कैन एवं फेसियल रिकाग्निशन का कार्य केंद्र के परिसर में किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें