ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म फर्स्टक्राई अपना IPO अगले साल के शुरू में लॉन्च कर सकती है और इश्यू से पहले सॉफ्टबैंक विजन फंड ने कंपनी के शेयरों की बिक्री की है। सॉफ्टबैंक की फर्स्टक्राई में सबसे बड़ी हिस्सेदारी है और उसने कंपनी में अतिरिक्त शेयरों की बिक्री है, ताकि फैमिली ऑफिस और प्रमुख इनवेस्टमेंट फर्मों को उनका हिस्सा मिल सके
अपडेटेड Dec 25, 2023 पर 07:00