Tracxn Technologies IPO: ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का इश्यू आज 10 अक्टूबर को खुल रहा है। यह इंटेलिजेंस डाटा प्रोवाइडर कंपनी है। इसमें Flipkart का पैसा लगा है। कंपनी का इश्यू 12 अक्टूबर को बंद होगा। Tracxn Technologies के IPO का इश्यू प्राइस 75-80 रुपए है। इसके इश्यू का फेसवैल्यू 1 रुपए है। Tracxn Technologies के इश्यू का साइज 309 करोड़ रुपये का है।
कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है। इसका मतलब है कि आईपीओ के तहत कंपनी कोई नए शेयर नहीं जारी करेगी, बल्कि उसके प्रमोटर और मौजूदा शेयरहोल्डिंग अपने हिस्से के शेयरों को लोगों के सामने बिक्री के लिए रखेंगे। ऐसे में आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम भी कंपनी के खाते में न जाकर, उसके प्रमोटरों और शेयरधारकों के पास जाएगी।
कंपनी ने बताया कि OFS के तरह प्रमोटर नेहा सिंह और अभिषेक गोयल 76.62-76.62 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे। इसके अलावा फ्लिपकार्ट के फाउंडर्स- सचिन बंसल और बिन्नी बंसल के पास मौजूद 12.63-12.63 लाख शेयरों की बिक्री भी की जाएगी।
Tracxn Technologies में पैसा लगाने वाले कुछ प्रमुख निवेशकों में टाटा संस के एमेरिटस चेयरमैन रतन टाटा, फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल और सचिन बंसल, और डेल्हीवरी के को-फाउंडर साहिल बरुआ का नाम शामिल है।
फिलहाल Tracxn Technologies के अनिलिस्टेड शेयरों को ग्रे मार्केट में कोई प्रीमियम नहीं मिला है। IPO Watch और IPO Central के मुताबिक, अभी Tracxn Technologies को कोई प्रीमियम हासिल नहीं है।
Tracxn Technologies के शेयरों का अलॉटमेंट 17 अक्टूबर को होने वाला है। जिन लोगों को शेयर अलॉट किए जाएंगे उनके डिमैट अकाउंट में 19 अक्टूबर को शेयर नजर आएंगे। जिन लोगों को शेयर नहीं मिलेंगे उनका पैसा 18 अक्टूबर को लौट आएंगे। Tracxn Technologies के शेयरों की लिस्टिंग 20 अक्टूबर को होने वाली है।
क्या है कंपनी का कारोबार?
जून तिमाही के अंत तक, Tracxn ने करीब 58 देशों में 1,139 कस्टमर्स खातों में 3,271 यूजर्स थे। इसके कुछ कस्टमर फॉर्च्यून 500 कंपनियों या उनके सहयोगियों के तौर पर लिस्टेड हैं।