बर्फ से ढके कश्मीर के पहाड़ से लेकर राजस्थान का रेगिस्तान, गोआ के बीच से लेकर अयोध्या का राम मंदिर,.. भारत के पास टूरिस्टों को अट्रैक्ट करने के लिए पूरी ट्रैवल डायरी है। भारत अपने कल्चर, वेलनेस, एडवेंचर और हैरिटेज के लिए जाना जाता है। भारत ग्लोबली टूरिज्म हब बनकर उभर रहा है। ऐसे में Most visited countries in the world ग्लोबल रैंकिंग को बेहतर करने के लिए भारत सरकार को बजट में क्या कदम उठाने होंगे।
अपडेटेड Jan 25, 2024 पर 03:32