भारत एक ब्रांड.. ग्लोबल वर्ल्ड में भारत कहां ठहरता है। जब आप भारत से बाहर रहने, नौकरी करने या बिजनेस करने जाते हैं.. तो ये भारत एक ब्रांड इमेज कितनी मदद करता है.. वहीं, विदेशी कंपनियां कारोबार के लिए आती हैं, तो उन्हें ईज ऑफ डूईंग बिजनेस में हम कहां नजर आते हैं। बीते सालों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लिए बड़ा ब्रांड बन चुके हैं। वो जहां जाते हैं, सोशल मीडिया पर पोस्ट या फोटो शेयर करते हैं... या अपने मन की बात कहते हैं। वह भारत एक ब्रांड को बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं। अभी भारत एक ब्रांड को देश के अंदर और बाहर बेहतर करने के लिए और क्या काम करने की जरूरत है.. इस पर बात करने के लिए हमारे साथ हैं, ब्राड गुरु हरीश बिजूर जी..
अपडेटेड Jan 31, 2024 पर 05:33 PM