Credit Cards

National Eligibility And Entrance Test Neet न्यूज़

No Content is Available

मल्टीमीडिया

15 बच्चों की मौत... मीठा सिरप कैसे बन गया जहर?

मध्य प्रदेश में बीते एक महीने में इस कोल्ड्रिफ सिरप की वजह से 15 बच्चों की जान चली गई है। वहीं 1 अक्टूबर को तमिलनाडु सरकार को पत्र लिखकर दवा निर्माता के खिलाफ जांच करने के लिए कहा था। इसके बाद तमिलनाडु के ड्रग कंट्रोल विभाग ने जांच में श्रीसन फार्मास्युटिकल्स में बन रही कोल्ड्रिफ सिरप के "मिलावटी" होने की पुष्टि की थी। तमिलनाडु ड्रग्स कंट्रोल विभाग की 2 अक्टूबर की रिपोर्ट के अनुसार कोल्ड्रिफ सिरप के बैच एस आर-13 को 'मिलावटी' घोषित किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक़, सिरप में 48.6 प्रतिशत डायथिलीन ग्लाइकॉल पाया गया, जो जहरीला केमिकल है और सेहत के लिए घातक होता है।

अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 23:22