हाल ही में कई सीनियर कर्मचारी ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था। अप्रैल के बाद से इसके चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शालिनी राघवन सहित छह सीनियर अधिकारियों ने कंपनी छोड़ दी है। इस्तीफा देने वाले अधिकारियों में नायका सुपरस्टोर के CEO विकास गुप्ता, चीफ बिजनेस ऑफिसर गोपाल अस्थाना समेत कई शामिल हैं
अपडेटेड Aug 12, 2023 पर 03:13 PM