5G in India: टेक दिग्गज एपल ने भारत में अपने iPhone के लिए 5G सर्विस शुरू कर दी है। कंपनी ने कहा कि आईफोन यूजर्स जिनके पास जियो और एयरटेल के कनेक्शन हैं। कंपनी ने कल यानी 13 दिसंबर से यह सर्विस शुरू कर दी है। कंपनी ने iPhones के लिए नए सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 16.2 को जारी कर दिया है। इससे सपोर्टेड स्मार्टफोन में 5G की कनेक्टिविटी मिलेगी। ऐसे में भारतीय यूजर्स 5G सपोर्ट वाले क्षेत्रों में तेज स्पीड वाले नेटवर्क का फायदा उठा सकते हैं। बता दें कि साल 2020 या उसके बाद लॉन्च किए गए आईफोन 5G का सपोर्ट करेंगे।
जिसमें iPhone 12, iPhone 13 और iPhone 14 सीरीज के साथ-साथ iPhone SE 2022 भी शामिल है। अगर आप 4जी सिम और डाटा का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको यह सर्विस मिलनी शुरू हो जाएगी।
पुराने प्लान में ही मिलेगी 5G सर्विस
देश में 1 अक्टूबर से 5G सर्विस शुरू हो चुकी है। जियो और एयरटेल ने देश के करीब 50 शहरों और कस्बों में 5 G नेटवर्क रोलआउट भी कर दिया है। अब आईफोन यूजर्स भी 5G नेटवर्क रोलआउट वाले क्षेत्रों में इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। iPhone 12, iPhone 13 और iPhone 14 के साथ आईफोन एसई के साथ भी हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। 5G सर्विस के लिए आपको कोई अलग से प्लान लेने की जरूरत नहीं है। पुराने 4G प्लान के साथ ही आप 5G सर्विस इस्तेमाल कर सकते हैं।
एयरटेल या जियो यूजर्स को सबसे पहले अपने iPhone पर सेटिंग में जाना है। उसके बाद जनरल पर जाना है, फिर सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करना है। यहां पर आपको iOS 16.2 डाउनलोड करने का ऑप्शन नजर आएगा। सभी टर्म्स और कंडीशन्स को स्वीकार करने के बाद आप अपडेट डाउनलोड कर सकते हैं। जब आपके iPhone में अपडेट इंस्टॉल हो जाएगा तो उसके बाद फोन अपने आप ऑन हो जाएगा। फिर उसके बाद आपको नोटिफिकेशन में एक नया 5G स्टेटस आइकन नजर आ सकता है। यह सर्विस सिर्फ iPhone 12 या इसके ऊपर वाले वर्जन में मुहैया कराई गई है।