5G टेलीकॉम सर्विस का आगाज 1 सितंबर (शनिवार) को देश में हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में इसे लॉन्च किया। 5G की शुरुआत एयरटेल वाराणसी से और जियो अहमदाबाद के एक गांव से करने वाली है। 1 अक्टूबर से दिल्ली के प्रगति मैदान में टेलीकॉम इंडस्ट्री का कार्यक्रम इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2022 का छठा एडिशन भी शुरू हो गया।
क्या आपको पता है कि 5G से आपकी लाइफ में क्या बदलाव आ सकते हैं, इस सर्विस की क्या खासियत है और यह कैसे 4G से बेहतर है? आइए इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं।
5G सर्विस मोबाइल नेटवर्क की पांचवीं जेनरेशन है। इसे एक उदाहरण से समझिये जैसे 5G की इंटरनेट स्पीड 4G नेटवर्क की तुलनाम 100 गुना अधिक है। दोनों का प्रिंसिपल यानी मोबाइल नेटवर्क सेम है लेकिन स्पीड ज्यादा। आपके फोन और टॉवर के बीच सिगनल की स्पीड ज्यादा रहेगी। इससे आपकी डेटा क्वांटिटी भी सुधर जाएगी।
मोबाइल डेटा के मामले में 5G नेटवर्क आपको 4G नेटवर्क से डबल स्पीड देगा। वीडियो और फिल्में अब कुछ सेकेंड में आपके फोन में डाउनलोड हो जाएंगी। 4G में ग्राहकों को अधिकतम 100mbps की स्पीड मिलती है। लेकिन 5G में यही स्पीड 10Gbps तक जा सकती है।
इन शहरों में लॉन्च होगी सर्विस
5G की शुरुआत एयरटेल वाराणसी से और जियो अहमदाबाद के एक गांव से करने वाली है। कार्यक्रम के दौरान मुकेश अंबानी ने बताया कि दिसंबर 2023 तक देश के हर शहर में 5G सर्विस जियो शुरू कर देगी। हाल ही में भारत में 5G स्पेक्ट्रम की सबसे बड़ी नीलामी में भारत सरकार को 1.5 लाख करोड़ रुपए की रिकॉर्ड बोलियां हासिल हुई थीं।
मुकेश अंबानी की जियो ने 88,078 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी Airwaves का करीब आधा हिस्सा ले लिया था। कंपनियां जल्द दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे मेट्रो शहरों में दिवाली तक अपने 5G नेटवर्क पर हाई-स्पीड मोबाइल इंटरनेट सेवाएं शुरू कर सकता है।
क्या होंगे 5G सर्विस के रेट?
अभी एयरटेल, जियो, वोडाफोन आइडिया की तरफ से नहीं बताया गया है कि 5G सर्विसे के लिए ग्राहकों को कितना चार्ज चुकाना होगा। हालांकि, IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि 5G की दरें 4G के प्रीपेड प्लान की तरह ही होगी। 5जी लॉन्च होने के बाद ग्राहक अपने लिए ये प्लान चुन सकते हैं।