iPhone या Android Users को ऐप्स डाउनलोड करते समय काफी सावधानी बरतने की जरूरत रहती है। Joker Malware की वापसी के बाद स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सिरदर्द और भी ज्यादा हो गया है। गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) में ऐसे कई ऐप्स (Apps) हैं। जो बिना बताए आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ सेफ्टी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इन टिप्स से आपको काफी मदद मिल सकती है।
जब भी आप कोई ऐप फोन में डाउनलोड करते हैं तो वह इससे पहले परमिशन मांगता है। अगर कोई ऐप फोन में सभी चीजों की परमिशन मांग रहा है तो इसका मतलब ये थोड़ा संदेहास्पद है। क्योंकि हर ऐप की परमिशन देने का मतलब है कि मोबाइल फोन में शामिल सभी चीजें आसानी से रीड कर ली जाएंगी। ऐसी परमिशन देने से पहले बचना चाहिए। क्योंकि इसके बाद वह हर एक्टिविटी पर नजर रख सकती है। Android Users के लिए काफी आसान है। उन्हें बहुत सारे ऐसे सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड यूजर्स को मिलते हैं जो ऐसे मैलवेयर को हटा सकते हैं। इसी लिस्ट में 'Optimizing' और 'Cleaning' शामिल हैं। हालांकि इसके बाद गूगल की टीम भी लगातार काम करती रहती है। पिछले दिनों App Store से कई ऐप्स को हटाया भी गया है।
ये हैं वो ऐप्स जो चुरा सकते हैं आपका पैसा
com.photoconverter.fileconverter.jpegconverter
com.recoverydeleted.recoveryphoto.photobackup
com.screenrecorder.gamerecorder.screenrecording
com.photogridmixer.instagrid
com.compressvideo.videoextractor
com.smartsearch.imagessearchcom.emmcs.wallpapper
com.wallpaper.work.application
com.gametris.wallpaper.application
com.tell.shortvideocom.csxykk.fontmoji
com.video.magiciancom.el2020xstar.xstar
com.dev.palmistryastrology
com.dev.furturescopecom.fortunemirror
com.itools.prankcallfreelitecom.isocial.fakechatc
om.old.mecom.myreplica.celebritylikeme.pro
com.pokemongo.ivgocalculator