Credit Cards

फोन से आज ही हटा दें ये ऐप्स, बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली, फटाफट देखिए पूरी लिस्ट

मोबाइल में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले सावधान हो जाएं। गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) में ऐसे कई ऐप्स (Apps) हैं जो बिना बताए आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं

अपडेटेड Aug 18, 2022 पर 12:07 PM
Story continues below Advertisement
कई ऐसे ऐप्स होते हैं जो आपके फोन का डाटा चोरी कर सकते हैं

iPhone या Android Users को ऐप्स डाउनलोड करते समय काफी सावधानी बरतने की जरूरत रहती है। Joker Malware की वापसी के बाद स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सिरदर्द और भी ज्यादा हो गया है। गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) में ऐसे कई ऐप्स (Apps) हैं। जो बिना बताए आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ सेफ्टी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इन टिप्स से आपको काफी मदद मिल सकती है।

इन बातों का रखें ध्यान

जब भी आप कोई ऐप फोन में डाउनलोड करते हैं तो वह इससे पहले परमिशन मांगता है। अगर कोई ऐप फोन में सभी चीजों की परमिशन मांग रहा है तो इसका मतलब ये थोड़ा संदेहास्पद है। क्योंकि हर ऐप की परमिशन देने का मतलब है कि मोबाइल फोन में शामिल सभी चीजें आसानी से रीड कर ली जाएंगी। ऐसी परमिशन देने से पहले बचना चाहिए। क्योंकि इसके बाद वह हर एक्टिविटी पर नजर रख सकती है। Android Users के लिए काफी आसान है। उन्हें बहुत सारे ऐसे सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड यूजर्स को मिलते हैं जो ऐसे मैलवेयर को हटा सकते हैं। इसी लिस्ट में 'Optimizing' और 'Cleaning' शामिल हैं। हालांकि इसके बाद गूगल की टीम भी लगातार काम करती रहती है। पिछले दिनों App Store से कई ऐप्स को हटाया भी गया है।

पंजाब नेशनल बैंक अलर्ट! 31 अगस्त तक ग्राहक जरूर निपटा लें अपना यह एक काम, वरना ब्लॉक हो जाएगा बैंक अकाउंट


ये हैं वो ऐप्स जो चुरा सकते हैं आपका पैसा

com.photoconverter.fileconverter.jpegconverter

com.recoverydeleted.recoveryphoto.photobackup

com.screenrecorder.gamerecorder.screenrecording

com.photogridmixer.instagrid

com.compressvideo.videoextractor

com.smartsearch.imagessearchcom.emmcs.wallpapper

com.wallpaper.work.application

com.gametris.wallpaper.application

com.tell.shortvideocom.csxykk.fontmoji

com.video.magiciancom.el2020xstar.xstar

com.dev.palmistryastrology

com.dev.furturescopecom.fortunemirror

com.itools.prankcallfreelitecom.isocial.fakechatc

om.old.mecom.myreplica.celebritylikeme.pro

com.nineteen.pokeradar

com.pokemongo.ivgocalculator

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।