Get App

नए साल में एथर का बड़ा धमाका, Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लॉन्च, मिलेंगे ये एडवांस फीचर्स

Ather 450X launched : साल 2025 के शुरूआत के साथ ही एथर एनर्जी ने ग्राहकों के लिए एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को कंपनी ने नए फीचर्स और बढे हुए ड्राइविंग रेंज के साथ उतारा है। नए 450X और 450 एपेक्स स्कूटर में अब तीन अलग-अलग मोड के साथ मल्टी-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल मिलता है। इसकी कीमत 1,29,999 रुपये से शुरू है।

अपडेटेड Jan 04, 2025 पर 2:27 PM
Story continues below Advertisement
Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लॉन्च, मिलेंगे ये एडवांस फीचर्स

Ather 450X launched : साल 2025 के शुरूआत के साथ ही एथर एनर्जी ने ग्राहकों के लिए एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। एथर एनर्जी ने अपनी सबसे पुरानी और सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, 450X का 2025 मॉडल लॉन्च किया है। इस स्कूटर को कंपनी ने नए फीचर्स और बढे हुए ड्राइविंग रेंज के साथ उतारा है। बता दें कि लॉन्च होते ही कंपनी ने 2025 Ather 450X की बुकिंग को भी शुरू कर दी है।

Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लॉन्च

एथर एनर्जी ने अपनी सबसे पुरानी और सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, 450X में कई बदलाव किए गए हैं और साथ ही इसकी कीमत में भी वृद्धि की गई है। 2.9kWh वेरिएंट की कीमत अब 1.47 लाख रुपये है, जबकि 3.7kWh वेरिएंट की कीमत 1.57 लाख रुपये रखी गई है। दोनों वेरिएंट की कीमत में क्रमशः 6,400 रुपये और 2,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं)। इन स्कूटरों को वैकल्पिक प्रो पैक के साथ भी खरीदा जा सकता है, जिसकी कीमत पहले वेरिएंट के लिए 17,000 रुपये और दूसरे वेरिएंट के लिए 20,000 रुपये है।


मिलेंगे ये एडवांस फीचर्स

450X स्कूटर में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनमें सबसे खास है तीन ट्रैक्शन कंट्रोल (TC) मोड्स – रेन, रोड और रैली। ये मोड्स अलग-अलग परिस्थितियों में मदद करते हैं। ये मोड्स स्कूटर को अलग-अलग तरीके से कंट्रोल करते हैं, जिससे अलग-अलग रास्तों पर सवारी करना आसान हो जाता है। अगर आप पूरी तरह से कंट्रोल चाहते हैं, तो TC को पूरी तरह से बंद करने का विकल्प भी दिया गया है। एथर का मैजिक ट्विस्ट रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी 450X में डाला गया है, जो 450 एपीएक्स से लिया गया है। एथर का कहना है कि, यह सिस्टम इतना मजबूत है कि ज्यादातर मामलों में आपको सामान्य ब्रेक्स की जरूरत नहीं पड़ती, जैसा कि एथर का कहना है।

इंप्रूव्ड हुई ड्राइविंग रेंज 

इलेक्ट्रिक स्कूटर, 450X के हार्डवेयर में भी बदलाव किया गया है। 450X में नए टायर लगाए गए हैं, जिन्हें MRF के साथ मिलकर बनाया गया है। इन टायरों का नाम है Zapper N e-Tred है. एथर का दावा है कि ये टायर स्कूटर की रेंज को 25 प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं, क्योंकि इनका रोलिंग रेजिस्टेंस कम है। 2.9kWh वेरिएंट की रेंज 85 किमी से बढ़कर 105 किमी हो गई है, जबकि 3.7kWh वेरिएंट की रेंज 130 किमी हो गई है, जो पहले से 25 किमी ज्यादा है। जो लोग प्रो पैक चुनेंगे, उन्हें नए AtherStack 6 सॉफ़्टवेयर का भी फायदा मिलेगा, जो स्कूटर में जोड़ा जाएगा। इस सॉफ़्टवेयर में कई उपयोगी फीचर्स हैं, जैसे Google Maps, Alexa से जुड़ने की सुविधा, व्हाट्सएप नोटिफिकेशन डैशबोर्ड पर, Ping My Scooter, और लाइव लोकेशन शेयरिंग।

इसके अलावा, कंपनी 450X के 2.9kWh वेरिएंट के साथ Ather Duo 700W होम चार्जर भी दे रही है, जो बैटरी को पूरी तरह से खाली से 80 प्रतिशत तक केवल तीन घंटे में चार्ज कर सकता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 04, 2025 2:27 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।