Get App

Auto this week : इस हफ्ते लॉन्च हुए शानदार बाइक और कार, Hero Xtreme 160R 4V और Honda Dio 2023 समेत ये हैं ऑप्शन

अगर आप नई बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस लिस्ट पर एक नजर डाल सकते हैं। बीते हफ्ते टू-व्हीलर मार्केट हीरो एक्सट्रीम 160 4वी, होंडा डियो 2023 और होंडा यूनिकॉर्न 2023 के लॉन्च से गुलजार रहा। वहीं, दूसरी ओर Volkswagen ने Viruts और Taigun SUV के नए वेरिएंट और स्पेशल एडिशन से पर्दा हटाया है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jun 17, 2023 पर 2:50 PM
Auto this week : इस हफ्ते लॉन्च हुए शानदार बाइक और कार, Hero Xtreme 160R 4V और Honda Dio 2023 समेत ये हैं ऑप्शन
बीते हफ्ते देश की बड़ी कंपनियों ने कुछ बेहतरीन बाइक और कार लॉन्च किए हैं।

Auto this week : बीता सप्ताह ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए शानदार रहा। इस दौरान देश की बड़ी कंपनियों ने कुछ बेहतरीन बाइक और कार लॉन्च किए हैं। ऐसे में अगर आप नई बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस लिस्ट पर एक नजर डाल सकते हैं। बीते हफ्ते टू-व्हीलर मार्केट हीरो एक्सट्रीम 160 4वी, होंडा डियो 2023 और होंडा यूनिकॉर्न 2023 के लॉन्च से गुलजार रहा। वहीं, दूसरी ओर Volkswagen ने Viruts और Taigun SUV के नए वेरिएंट और स्पेशल एडिशन से पर्दा हटाया है। आइए जानते हैं इनमें क्या खास है।

Hero Xtreme 160R 4V

हीरो मोटोकॉर्प ने बुधवार, 14 जून को नई Xtreme 160R 4V बाइक लॉन्च की। नई प्रीमियम बाइक में E20 कंप्लायंट 163cc BS-VI इंजन है जो 16.9 Ps का अधिकतम पावर आउटपुट देता है। बाइक तीन वेरिएंट स्टैंडर्ड, कनेक्टेड 2.0 और प्रो में आती है। इनकी कीमत क्रमशः 1,27,300 रुपये, 1,32,800 रुपये और 1,36,500 रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं।

Honda Unicorn 2023

सब समाचार

+ और भी पढ़ें