Auto this week : बीता सप्ताह ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए शानदार रहा। इस दौरान देश की बड़ी कंपनियों ने कुछ बेहतरीन बाइक और कार लॉन्च किए हैं। ऐसे में अगर आप नई बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस लिस्ट पर एक नजर डाल सकते हैं। बीते हफ्ते टू-व्हीलर मार्केट हीरो एक्सट्रीम 160 4वी, होंडा डियो 2023 और होंडा यूनिकॉर्न 2023 के लॉन्च से गुलजार रहा। वहीं, दूसरी ओर Volkswagen ने Viruts और Taigun SUV के नए वेरिएंट और स्पेशल एडिशन से पर्दा हटाया है। आइए जानते हैं इनमें क्या खास है।