Automobile Sales: फरवरी में Maruti Suzuki, M&M, Toyota की बिक्री बढ़ी; Tata Motors, Hyundai ने झेली गिरावट

Car Sales in February: टाटा मोटर्स ने शनिवार को बताया कि फरवरी में उसकी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बिक्री सालाना आधार पर 8 प्रतिशत घटकर 79,344 यूनिट रही। हुंडई मोटर इंडिया के वाहनों की कुल बिक्री सालाना आधार पर 3 प्रतिशत घटकर 58,727 यूनिट रह गई

अपडेटेड Mar 01, 2025 पर 4:08 PM
Story continues below Advertisement
मारुति सुजुकी का निर्यात 25,021 यूनिट रहा, जो एक साल पहले फरवरी में 28,927 यूनिट था।

Automobile Sales in February: फरवरी महीना ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए मिलाजुला रहा। कुछ कंपनियों की बिक्री में गिरावट आई तो कुछ की बिक्री बढ़ी। देश की नंबर वन कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने शनिवार को बताया कि फरवरी में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर मामूली वृद्धि के साथ 1,99,400 यूनिट रही। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 1,97,471 व्हीकल बेचे थे। बयान में कहा गया कि कुल घरेलू पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री फरवरी में 1,60,791 यूनिट रही। एक साल पहले इसी महीने में यह 1,60,271 यूनिट थी। इस तरह घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर मामूली वृद्धि हुई।

ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित मारुति की छोटी कारों की बिक्री फरवरी में सालाना आधार पर फरवरी 2024 की 14,782 यूनिट से घटकर 10,226 यूनिट रह गई। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर समेत कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री सालाना आधार पर 71,627 यूनिट से बढ़कर फरवरी 2025 में 72,942 यूनिट हो गई। ग्रैंड विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, एक्सएल6, जिम्नी जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री इस साल फरवरी में 65,033 यूनिट रही। एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 61,234 यूनिट था। मारुति सुजुकी का निर्यात 25,021 यूनिट रहा, जो एक साल पहले फरवरी में 28,927 यूनिट था।

Hyundai की बिक्री 3 प्रतिशत घटी


फरवरी में हुंडई मोटर इंडिया के वाहनों की कुल बिक्री सालाना आधार पर 3 प्रतिशत घटकर 58,727 यूनिट रह गई। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 60,501 गाड़ियों की बिक्री की थी। फरवरी में घरेलू बाजार में हुंडई ने 47,727 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गईं 50,201 गाड़ियों से 5 प्रतिशत कम हैं। इस साल फरवरी में निर्यात 11,000 यूनिट का रहा, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 10,300 यूनिट था।

Ola Electric ने फरवरी में बेचे 25000 इलेक्ट्रिक स्कूटर, लीडरशिप पोजिशन बरकरार

Tata Motors की बिक्री 8 प्रतिशत गिरी

टाटा मोटर्स ने शनिवार को बताया कि फरवरी में उसकी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बिक्री सालाना आधार पर 8 प्रतिशत घटकर 79,344 यूनिट रही। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 86,406 गाड़ियां बेची थीं। फरवरी में कुल घरेलू बिक्री 9 प्रतिशत घटकर 77,232 यूनिट रही। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 84,834 यूनिट था। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सहित कुल पैसेंजर व्हीकल सेल्स एक साल पहले की 51,321 यूनिट की तुलना में 9 प्रतिशत घटकर 46,811 यूनिट रही। फरवरी में टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री सालाना आधार पर 7 प्रतिशत घटकर 32,533 यूनिट रही।

M&M की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़ी

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की फरवरी में व्हीकल सेल्स 15 प्रतिशत बढ़कर 83,702 यूनिट हो गई। कंपनी ने पिछले साल फरवरी में 72,923 यूनिट बेची थीं। यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में फरवरी में कंपनी ने घरेलू बाजार में 19 प्रतिशत वृद्धि के साथ 50,420 व्हीकल बेचे। पिछले साल फरवरी में यह बिक्री 42,401 यूनिट की थी। निर्यात 99 प्रतिशत बढ़कर 3,061 यूनिट हो गया, जो फरवरी 2024 में 1,539 यूनिट था। इस साल फरवरी में महिंद्रा की कुल ट्रैक्टर बिक्री 25,527 यूनिट रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में बिक्री 21,672 यूनिट थी। ट्रैक्टर निर्यात 1,647 यूनिट रहा।

Toyota की बिक्री 13 प्रतिशत बढ़ी

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की कुल बिक्री फरवरी में 13 प्रतिशत बढ़कर 28,414 यूनिट हो गई। कंपनी ने पिछले साल फरवरी में 25,220 यूनिट की बिक्री की थी। कंपनी ने फरवरी में घरेलू बाजार में 26,414 यूनिट बेचीं। साथ ही 2,000 गाड़ियों का निर्यात भी किया।

1 मार्च 2025 से महंगा हुआ सिलेंडर, डीमैट, UPI पेमेंट, टैक्स और GST के बदले 7 नियम, जल्द निपटाने होंगे ये काम

 JSW MG Motor India की रिटेल सेल्स 16 प्रतिशत बढ़ी

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की इस साल फरवरी में रिटेल बिक्री 16.3 प्रतिशत बढ़कर 4,956 यूनिट हो गई। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 4,261 गाड़ियों की बिक्री की थी। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने शनिवार को बयान में कहा कि फरवरी में थोक बिक्री 4,002 यूनिट रही, जो फरवरी 2024 में 4,595 यूनिट थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।