Bharat Mobility Global Expo 2025: राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025’ को लेकर वाहन विनिर्माताओं के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रदर्शनी के पहले दो दिनों में ही कुल 90 प्रोडक्ट्स को पेश कर दिया गया। शुक्रवार को शुरू हुई वाहन प्रदर्शनी के शुरुआती दो दिन मीडिया प्रतिनिधियों के लिए तय थे। इस दौरान व्यापक पहुंच हासिल करने के मकसद से वाहन कंपनियों ने बड़ी संख्या में अपने नए प्रोडक्ट्स को मीडिया के सामने पेश किया जिनमें इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की विशेष उपस्थिति देखने को मिली।
कारें, बस, ट्रक से लेकर मोटरसाइकिल और स्कूटर लॉन्च
प्रदर्शनी स्थल ‘भारत मंडपम’ में आयोजित प्रदर्शनी ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025’ के पहले दिन कुल 34 प्रोडक्ट पेश किए गए जबकि दूसरे दिन शनिवार को यह संख्या बढ़कर 56 हो गई। इस तरह मीडिया के लिए तय दो दिनों में कुल 90 पेशकश के साथ जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली।
इस दौरान वाहन कंपनियों ने नई टेक्नोलॉजी पर आधारित कारें, बस और ट्रक से लेकर मोटरसाइकिल और स्कूटर तक पेश किए हैं। खास बात यह है कि इन नए प्रोडक्ट्स का बड़ा हिस्सा ईवी टेक्नोलॉजी को अपनाते हुए विकसित किया गया है।
इन कंपनियों ने लॉन्च किए प्रोडक्ट्स
भारतीय कंपनियों के अलावा विदेशी कंपनियां भी इस वाहन प्रदर्शनी में पूरे उत्साह के साथ शिरकत करती हुई नजर आ रही हैं। मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर, टाटा मोटर्स और जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर जैसी कंपनियों के साथ चीन की BYD और वियतनाम की विनफास्ट के प्रोडक्ट्स को लेकर भी दिलचस्पी देखने को मिली है।
मारुति और हुंडई के ये प्रोडक्ट्स लॉन्च
मारुति सुजुकी इंडिया ने पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल ई-विटारा पेश किया जबकि हुंडई मोटर इंडिया ने अपने पॉपुलर एसयूवी क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया है। लक्जरी व्हीकल कंपनियों मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और पोर्शे ने भी भारत मोबिलिटी एक्सपो में अपने नए प्रोडक्ट्स को पेश किया और कुछ प्रोडक्ट्स से पर्दा हटाया।
पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार लॉन्च
Vayve Mobility ने 3.25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में भारत की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार ‘Eva’ को पेश कर खासी दिलचस्पी पैदा कर दी है। कंपनी शहरी परिवहन के लिहाज से विकसित इस छोटी कार को अगले साल लेकर आने वाली है। सोलर इलेक्ट्रिक कार तीन अलग-अलग ऑप्शन में उपलब्ध होगी: 9 किलोवाट-घंटे (Whr), 12 kWhr और 18 kWhr, जिनकी कीमतें 3.25 लाख रुपये और 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हैं।
ये टू-व्हीलर भी हुए लॉन्च
टू-व्हीलर सेगमेंट में भी हीरो मोटोकॉर्प, होंडा और सुजुकी मोटर ने इलेक्ट्रिक और फ्लैक्स फ्यूल से चलने वाले व्हीकल्स पर दांव लगाए हैं। इसके साथ न्यूमेरोस मोटर्स जैसी नई कंपनी भी अपना ई-स्कूटर ‘डिप्लोस मैक्स’ 1,09,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लेकर आई है। एक्सपो में अपने नए वाहनों को पेश करने के साथ कंपनियों ने अपने मौजूदा प्रोडक्ट्स को भी प्रदर्शित किया है। इसके जरिये कंपनियां प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में आने वाले लोगों तक अपनी आकर्षक मौजूदगी दर्ज कराना चाहती हैं।