Credit Cards

Car Price Hike : कार खरीदारों के लिए झटका, Maruti और Tata समेत ये कंपनियां बढ़ाने वाली हैं दाम

टाटा मोटर्स, महिंद्रा, ऑडी, मारुति सुजुकी और मर्सिडीज-बेंज इंडिया जैसी बड़ी कंपनियां अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही हैं। मारुति सुजुकी ने अगले साल अपनी पूरी लाइनअप के दाम में वेरिएंट वाइज बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कंपनी ने इसके लिए इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी को जिम्मेदार ठहराया है

अपडेटेड Dec 04, 2023 पर 5:07 PM
Story continues below Advertisement
अगर आप नई कर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है।

Car Price Hike : अगर आप नई कर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। जनवरी 2024 से कई ऑटो कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। इनमें टाटा मोटर्स, महिंद्रा, ऑडी, मारुति सुजुकी और मर्सिडीज-बेंज इंडिया जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। हाल ही में मारुति सुजुकी ने अगले साल अपनी पूरी लाइनअप के दाम में वेरिएंट वाइज बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कंपनी ने इसके लिए ओवरऑल इन्फ्लेशन और बढ़ी हुई कमोडिटी रेट्स के चलते इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी को जिम्मेदार ठहराया है।

मारुति सुजुकी

मारुति सुजुकी इंडिया ने आखिरी बार इस साल अप्रैल में गाड़ियों की कीमतों में 0.8% की बढ़ोतरी की थी। पिछले वित्तीय वर्ष में, इससे कीमतों में कुल 2.4% की बढ़ोतरी हुई थी। अब कंपनी एक बार फिर जनवरी 2024 से कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है।


कंपनी का कहना है कि पिछले 3-4 महीनों में स्टील की कीमतें थोड़ी बढ़ी हैं, जो कमोडिटी खरीद का लगभग 38% है। इसके चलते कंपनी आंतरिक रूप से लागत में कटौती करने की कोशिश कर रही है और फिर अंतिम उपाय के रूप में कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है।

टाटा मोटर्स

इस बीच, टाटा मोटर्स ने भी कहा कि वह अपने पैसेंजर और इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमतें बढ़ाने पर भी विचार कर रही है। कंपनी के मुताबिक कीमतों में जनवरी 2024 से इजाफा किया जाएगा। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम जनवरी 2024 में अपने पैसेंजर और इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमतों में बढ़ोतरी पर विचार कर रहे हैं। बढ़ोतरी की सीमा और सटीक डिटेल की घोषणा कुछ हफ्तों में की जाएगी।"

Mahindra

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। कंपनी के CEO (ऑटोमोटिव डिवीजन) नलिनीकांत गोलागुंटा ने भी कहा, "हम जनवरी 2024 से अपने ऑटोमोटिव प्रोडक्ट्स की कीमत में वृद्धि करने का इरादा रखते हैं।" सीईओ ने कहा कि इससे जुड़ी डिटेल की घोषणा सही समय पर की जाएगी।

होंडा कार्स इंडिया

हाल ही में दिगग्ज कंपनी होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया है। उत्पादन लागत में बढ़ोतरी को देखते हुए कंपनी जनवरी से दाम बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। इसके अलावा, MG मोटर इंडिया भी जनवरी 2024 से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है।

ये लग्जरी कंपनियां भी बढ़ाएंगी दाम

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भी कहा कि वह भी जनवरी से कीमतों में बढ़ोतरी पर विचार कर रही है। जर्मन लक्जरी कार निर्माता ऑडी ने बढ़ती इनपुट और ऑपरेटिंग कॉस्ट का हवाला देते हुए कहा कि वह अगले साल जनवरी से भारत में अपने व्हीकल की कीमतों में 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी। ऑडी इंडिया ने एक बयान में कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से लागू होगी और सभी मॉडल रेंज में होगी।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।