Video: नाखुश Tesla ग्राहक ने 50 किग्रा डायनामाइट से उड़ा दिया अपनी ही 75 लाख रुपये की इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या है वजह

इनोवेशन के साथ दमदार इलेक्ट्रिक कार लाने के लिए Tesla का एक तरफा नाम चलता है

अपडेटेड Dec 19, 2021 पर 8:29 PM
Story continues below Advertisement
अमेरिकन कंपनी Tesla दुनियाभर में लग्जरी इलैक्ट्रिक कारें बनाने के लिए पहचानी जाती है

इनोवेशन के साथ-साथ नई टेक्नोलॉजी के मामले में दिग्गज अमेरिकी ऑटो-टेक कंपनी टेस्ला (Tesla) के इलेक्ट्रिक कार को दुनिया में Apple कहा जा सकता है। हालांकि, हाल ही में इस कंपनी को सॉफ्वेयर, ऑटोपायलट और ड्राइवर-असिस्ट सिस्टम सहित कई चीजों में खराबी आने के कारण ग्राहकों द्वारा आलोचना का सामना करना पड़ा है। इस बीच, एक टेस्ला कार मालिक द्वारा परेशान होकर अपनी ही कार को विस्फोटक से उड़ाने का मामला सामने आया है।

Sukesh Chandrashekhar: जैकलीन फर्नांडिस के बाद अब शिल्पा शेट्टी, श्रद्धा कपूर और कार्तिक आर्यन से भी जुड़े ठग सुकेश चंद्रशेखर के तार

टेस्ला मॉडल एस कार मालिक ने परेशान होकर 50 किलो डायनामाइट से अपनी करीब 75 लाख रुपये की इलेक्ट्रिक सेडान कार धमाके से उड़ा दी। ये घटना फिलनैंड की है जहां 2013 टेस्ला मॉडल एस (2013 Model S sedan) से नाखुश टॉमस कटाएन (Tuomas Katainen) ने 50 किग्रा डायनामाइट के साथ अपनी ही कार को उड़ा दिया।


Weather Updates: राजस्थान में सर्दी का कहर! चूरू में माइनस 1.1 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान, जानें अन्य राज्यों का हाल

2013 Tesla Model S के मालिक Tuomas Katainen ने अपनी कार के साथ जो किया, वह मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि कार और EV कंपनी की सर्विस से नाराज होकर ऐसा किया। इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में 2022 में लॉन्च किया जा सकता है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला मॉडल एस के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में दिखने वाले मल्टीपल एरर कोड में खराबी आई, जिसके बाद कार को टेस्ला सर्विस सेंटर ले जाया गया। एक महीने के इंतजार के बाद कार मालिक को टेस्ला कंपनी से जानकारी मिली कि पूरे बैटरी पैक को बदले बिना सेडान को ठीक नहीं किया जा सकता है, जिसकी कीमत उसे 22,480 डॉलर चुकाने होंगे।

कार करीब आठ साल पुरानी थी, इसलिए इसके बैटरी की कोई वारंटी कंपनी की तरफ से नही दी जा रही थी। इसी बात से दुखी होकर कार मालिक ने 50 किलो डायनामाइट लगाकर अपनी कार के परखच्चे उड़ा दिए। कार मालिक ने कार में विस्फोट करने से पहले टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क के एक डमी को भी कार में रखा था।

SP प्रवक्ता राजीव राय का दावा, बोले- 15 घंटे की पूछताछ और छापेमारी में आयकर विभाग को महज 17,500 रुपये मिले

टेस्ला मॉडल एस की अनुमानित कीमत भारत में करीब 1.50 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है। हालांकि अमेरिका में इसकी कीमत 99,490 डॉलर है जिसकी कीमत भारतीय रुपए के हिसाब से 75 लाख रुपए है।

मालिक विस्फोट के बाद संतुष्ट नजर आया। उन्होंने कहा कि वह शायद दुनिया के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने टेस्ला कार में विस्फोट किया है। हालांकि इस कहानी पर मिली-जुली प्रतिक्रिया हो सकती है, लेकिन यहां चिंता इलेक्ट्रिक वाहनों की वारंटी अवधि समाप्त होने के बाद उनकी रखरखाव लागत को लेकर है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।