क्या आप इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) खरीदना चाहते हैं? अगर हां तो आपके लिए अच्छा मौका है। देश का सबसे बड़ा बैंक (Biggest Bank of India) सस्ते रेट पर ई-कार खरीदने के लिए लोन दे रहा है। सरकार भी ई-कारों की बिक्री को बढ़ावा दे रही है। इससे पॉल्यूशन में कमी लाने में मदद मिलेगी। साथ ही पेट्रोल-डीजल के आयात पर भी निर्भरता घटेगी।
एसबीआई (SBI) ने ग्राहको को ग्रीन कार लोन स्कीम का फायदा उठाने के लिए प्रोत्साहित किया है। इस हफ्ते की शुरुआत में एसबीआई ने इस बारे में एक ट्वीट किया था। इसमें ग्रीन कार लोन के बारे में बताया था। ग्रीन कार स्कीम के तहत इंटरेस्ट रेट 7.25 से 7.60 फीसदी है। यह स्कीम 15 मई से शुरू हो चुकी है।
कस्टमर इस स्कीम के तहत लोन लेकर उसे 3 से लेकर 8 साल में चुका सकते हैं। कोई व्यक्ति जिसकी उम्र 21 से लेकर 67 साल तक है, वह इस लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। देश का सबसे बड़ा बैंक कस्टमर्स के लिए अलग-अलग कैटेगरी तय की है।
पहली कैटेगरी में पीसयू के कर्मचारी, डिफेंस एंप्लॉयीज, पैरा मिलिट्री, इंडिया कॉस्ट गॉर्ड के लोग आएंगे। सरकारी कर्मचारियों के लिए मिनिमम 3 लाख रुपये इनकम की शर्त रखी गई है। एसबीआई नेट मंथली सैलरी का 48 गुना तक लोन दे सकता है।
दूसरी कैटेगरी में प्रोफेशनल्स, सेल्फ-इंप्लॉयड, बिजनेसमैन शामिल हैं, जो इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हैं। इनके लिए भी सालाना 3 लाख रुपये इनकम की शर्त तय है। उन्हें ग्रॉस टैक्सेबल इनका का 4 गुना अमाउंट लोन के रूप में दिया जा सकता है।
तीसरी कैटेगरी में ऐसे लोगों को रखा गया है, जो कृषि या इससे संबंधित गतिविधियों से जुड़े हैं। ऐसे लोगों की इनकम सालाना कम से कम 4 लाख रुपये होनी चाहिए। मैक्सिमन लोन अमाउंट नेट एनुअल इनकम का 3 गुना हो सकता है।