Credit Cards

Harley-Davidson X 440 : हार्ले की सबसे सस्ती बाइक के लिए बुकिंग शुरू, अगले महीने होगी लॉन्च

नई Harley-Davidson X 440 की प्री-बुकिंग अब देश भर के चुनिंदा डीलरशिप्स पर शुरू हो गई है। इसे 25000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक किया जा सकता है। आधिकारिक लॉन्च अगले महीने 3 जुलाई को होगा और एक्स 440 की एक्स-शोरूम कीमत 3 लाख रुपये से कम होने की उम्मीद है

अपडेटेड Jun 05, 2023 पर 6:57 PM
Story continues below Advertisement
Harley-Davidson भारतीय बाजार में अपनी लेटेस्ट मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Harley-Davidson भारतीय बाजार में अपनी लेटेस्ट मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नई Harley-Davidson X 440 को 3 जुलाई 2023 को लॉन्च किया जाएगा। इसे हीरो मोटोकॉर्प के सहयोग से विकसित किया गया है और यह भारत में सबसे सस्ती हार्ले मोटरसाइकिल होगी। इस बीच कंपनी ने इसके लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। नई Harley-Davidson X 440 का मुकाबला Royal Enfield Meteor 350, Jawa Perak, Yezdi Roadster जैसी बाइक्स से होगा। आइए जानते हैं कि इस नई बाइक में क्या खास है।

बुकिंग, लॉन्च और कीमत

नई हार्ले-डेविडसन एक्स 440 की प्री-बुकिंग अब देश भर के चुनिंदा डीलरशिप्स पर शुरू हो गई है। इसे 25000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक किया जा सकता है। आधिकारिक लॉन्च अगले महीने 3 जुलाई को होगा और एक्स 440 की एक्स-शोरूम कीमत 3 लाख रुपये से कम होने की उम्मीद है।


स्टाइलिंग और हार्डवेयर

मिल्वौकी बेस्ड इस टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर ने X 440 की इमेज का खुलासा किया है। डिजाइन की बात करें तो इसमें कंपनी के पुराने XR सीरीज रोडस्टर्स जैसे स्टाइल दिए गए हैं। हार्ले-डेविडसन एक्स 440 में राउंड शेप के ऑल-एलईडी हेडलैंप और मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील मिलेंगे। इसमें यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में गैस-चार्ज्ड डुअल शॉक एब्जॉर्बर होंगे। ब्रेक लगाने का काम ड्युअल-चैनल ABS के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक द्वारा किया जाएगा।

इंजन और गियरबॉक्स

Harley-Davidson ने अभी तक X 440 के पावरट्रेन डिटेल का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, इसमें 440cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन मिलने की उम्मीद है। यह लगभग 35 बीएचपी और 40 एनएम जनरेट करने की संभावना है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।