Harley-Davidson ने आखिरकार अपनी सबसे सस्ती बाइक X440 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के साथ मिलकर तैयार किया गया है। अगर आप इस बाइक को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज यानी 4 जुलाई से 5000 रुपये का भुगतान करके इसे बुक कर सकते हैं। बाइक की डिलीवरी अक्टूबर 2023 से शुरू होगी। कंपनी के मुताबिक X440 बाइक को मौजूदा हार्ले-डेविडसन डीलरशिप और कुछ चुनिंदा हीरो मोटोकॉर्प आउटलेट्स पर उपलब्ध होगी। हमने यहां इस बाइक फीचर्स, कीमत और वेरिएंट्स समेत पूरी डिटेल दी है। आइए जानते हैं इसमें क्या खास है।