बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान कुछ एक जगहों से छुटपुट हिंसा और बवाल की घटनाओं के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, महुआ विधानसभा का ये मामला है, जहां एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। इस शख्स को EVM फोटो खींचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, मतदाता पर EVM का फोटो लेने का आरोप लगा है। फिलहाल उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महुआ विधानसभा सीट से ही तेजप्रताप यादव चुनाव लड़ रहे हैं।
