अगर आप अधिक कीमत की वजह से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प मौजूदा वित्त वर्ष में किफायती EV मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) निरंजन गुप्ता ने यह जानकारी दी है। गुप्ता ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में लीडिंग पोजिशन पर नजर रखते हुए कहा है कि कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष में किफायती मॉडल पेश करने की योजना बना रही है।