Get App

Hero MotoCorp मौजूदा वित्त वर्ष में लाएगी सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या है कंपनी का प्लान

Hero MotoCorp को इंटरनेशनल मार्केट में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल की शुरुआत की भी उम्मीद है। गुप्ता ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी की एनुअल मीटिंग में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि टू-व्हीलर कंपनी के पास अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट को तेजी से बढ़ाने की पूरी योजना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 21, 2024 पर 9:19 PM
Hero MotoCorp मौजूदा वित्त वर्ष में लाएगी सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या है कंपनी का प्लान
अगर आप अधिक कीमत की वजह से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है।

अगर आप अधिक कीमत की वजह से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प मौजूदा वित्त वर्ष में किफायती EV मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) निरंजन गुप्ता ने यह जानकारी दी है। गुप्ता ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में लीडिंग पोजिशन पर नजर रखते हुए कहा है कि कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष में किफायती मॉडल पेश करने की योजना बना रही है।

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी को इंटरनेशनल मार्केट में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल की शुरुआत की भी उम्मीद है। गुप्ता ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी की एनुअल मीटिंग में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि टू-व्हीलर कंपनी के पास अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट को तेजी से बढ़ाने की पूरी योजना है।

EV सेगमेंट में लीडर बनने का लक्ष्य

गुप्ता ने कहा, “हम EV सेगमेंट में लीडर बनना चाहते हैं। …और ऐसा करने के लिए हम एक बहुत शक्तिशाली ईवी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बनाएंगे, जो कि आज हमारे पास मौजूद VIDA V1 Pro को बढ़ाएगा।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें