Credit Cards

Hero Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बढ़ी, सब्सिडी घटने के बाद बढ़ाए गए दाम

Hero Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में करीब 6000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यह वृद्धि एक जून से लागू हो गई है। इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी घटने के बाद कंपनी ने यह निर्णय लिया है। बता दें कि हाल ही में कई EV कंपनियों में अपने प्रोडक्ट के दाम बढ़ाए हैं

अपडेटेड Jun 04, 2023 पर 5:00 PM
Story continues below Advertisement
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) अपने Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बढ़ा दी है।

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) अपने Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बढ़ा दी है। इस स्कूटर की कीमत में करीब 6000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यह वृद्धि एक जून से लागू हो गई है। इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी घटने के बाद कंपनी ने यह निर्णय लिया है। बता दें कि हाल ही में कई EV कंपनियों में अपने प्रोडक्ट के दाम बढ़ाए हैं। बता दें कि सरकार ने 1 जून से शुरू होने वाली FAME स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए सब्सिडी कैप को 40 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी कर दिया है।

अब कितनी है कीमत

कीमतों में बढ़ोतरी के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 प्रो अब FAME-दो सब्सिडी और पोर्टेबल चार्जर सहित 1,45,900 रुपये में उपलब्ध होगा। यह पहले के दाम से करीब 6,000 रुपये की अधिक है। कंपनी के एक डीलर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि फेम-दो के तहत एक जून से सब्सिडी में कटौती का ज्यादातर बोझ कंपनी ने खुद वहन किया और ग्राहकों पर इसका काफी सीमित भार डाला है।


सब्सिडी में कटौती

इस बारे में कंपनी से तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। भारी उद्योग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए अधिकतम सब्सिडी सीमा को (कारखाना मूल्य) 40 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया है। उद्योग के सूत्रों के अनुसार, फेम-दो में बदलाव के बाद सब्सिडी में लगभग 32,000 रुपये प्रति यूनिट की कमी आई है। पहले ही कई इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक मॉडलों के दाम बढ़ा चुकी हैं। टीवीएस मोटर ने कहा है कि फेम-दो स्कीम में बदलाव के बाद उसने अपने मॉडल आईक्यूब का दाम वेरिएंट के आधार पर 17,000 से 22,000 रुपये बढ़ाया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।