Credit Cards

Honda Elevate का हुआ ग्लोबल डेब्यू, जुलाई से शुरू होगी बुकिंग, यहां जानिए क्या है खास

Honda Elevate एसयूवी को आधिकारिक तौर पर त्योहारी सीजन से पहले लॉन्च किया जाएगा, जहां कंपनी इसकी कीमत की घोषणा करेगी। इसका मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Astor, Skoda Kushaq, VW Taigun, Maruti Suzuki Grand Vitara और Toyota Urban Cruiser Hyryder जैसी गाड़ियों से होगा

अपडेटेड Jun 06, 2023 पर 6:54 PM
Story continues below Advertisement
होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने आज देश में अपनी नई एसयूवी Honda Elevate से पर्दा हटा दिया है।

होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने आज देश में अपनी नई एसयूवी Honda Elevate से पर्दा हटा दिया है। इस एसयूवी को देश में आयोजित ग्लोबल लॉन्च में प्रदर्शित किया गया था। Honda Elevate एसयूवी की बुकिंग जुलाई 2023 में शुरू होगी। इस एसयूवी को आधिकारिक तौर पर त्योहारी सीजन से पहले लॉन्च किया जाएगा, जहां कंपनी इसकी कीमत की घोषणा करेगी। Honda Elevate का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Astor, Skoda Kushaq, VW Taigun, Maruti Suzuki Grand Vitara और Toyota Urban Cruiser Hyryder जैसी गाड़ियों से होगा।

कैसा है डिजाइन

एक्सटीरियर की बात करें तो Honda Elevate में 'पावर और कॉन्फिडेंस' का डिज़ाइन रिप्रेजेंटेटिव है। SUV में बड़े काले रेडिएटर ग्रिल और चंकी फ्लैट फेस के साथ एक शार्प फ्रंट प्रोफाइल है। इंटरग्रेटेड एलईडी डेलाइट रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ फ्रंट में क्रिस्प हेडलाइंस हैं। फ्रंट में L शेप्ड की एलईडी टेल लाइट्स भी हैं।


SUV में डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिया गया है। इसकी लंबाई 4,312mm, चौड़ाई 1,790mm और ऊंचाई 1,650mm है। Honda Elevate SUV में 220 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है और इसमें 458 लीटर की बूट कैपिसिटी है। फीचर्स की बात करें तो होंडा एलीवेट वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन टेक्नोलॉजी के साथ 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है। इसमें तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। डैशबोर्ड में एक क्लीनर डिज़ाइन है।

Honda Elevate पावरट्रेन

Honda Elevate 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जिसमें 6,600 आरपीएम पर 119बीएचपी की अधिकतम पावर और 4,300 आरपीएम पर 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है। माइक्रो एसयूवी इंजन छह-स्पीड मैनुअल या सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ आता है।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी की बात करें तो Elevate एसयूवी में ADAS दिया गया है। इसके साथ ही इसमें एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, रोड डिपार्चर वार्निंग और ऑटोमैटिक हाई बीम असिस्ट दिए गए हैं। लॉन्च इवेंट में होंडा ने कहा कि वह 2030 तक भारत में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मॉडल सहित 5 नई एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है। होंडा कार्स इंडिया के प्रेसिडेंट और CEO ताकुया सुमुरा ने कहा, "एलीवेट सहित हम 2030 तक पांच एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।