Honda Elevate भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये, जानिए क्या है खास

Honda Elevate की कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप-एंड वेरिएंट के लिए 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। एसयूवी की डिलीवरी आज यानी 4 सितंबर से शुरू होने वाली है। Honda Elevate को 'अर्बन फ्रीस्टाइलर' की ग्रैंड कॉन्सेप्ट के तहत डिजाइन किया गया है

अपडेटेड Sep 04, 2023 पर 4:50 PM
Story continues below Advertisement
होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने आखिरकार देश में अपनी नई कार Elevate SUV को लॉन्च कर दिया है।

होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने आखिरकार देश में अपनी नई कार Elevate SUV को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप-एंड वेरिएंट के लिए 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। एसयूवी की डिलीवरी आज यानी 4 सितंबर से शुरू होने वाली है। Honda Elevate को 'अर्बन फ्रीस्टाइलर' की ग्रैंड कॉन्सेप्ट के तहत डिजाइन किया गया है।

Honda Elevate : डायमेंशन और डिजाइन

डायमेंशन की बात करें तो एसयूवी की लंबाई 4312 मिमी, चौड़ाई 1790 मिमी, ऊंचाई 1650 मिमी और 2650 मिमी व्हीलबेस है। डिजाइन हाइलाइट्स में एलईडी हेडलैंप, स्लीक एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल), इंडिकेटर्स, मजबूत व्हील आर्च, रूफ रेल्स, ORVM और एलईडी टेल लैंप शामिल हैं। एसयूवी में टेलगेट पर एक खास 'Elevate' बैज भी है।


Honda Elevate : इंजन स्पेसिफिकेशन

Elevate में 1.5-लीटर i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन है जो 119 bhp की पावर और 145 Nm का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड कंटीन्यूअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) गियरबॉक्स दिया गया है। एसयूवी क्रमशः 15.31 किमी प्रति लीटर और 16.92 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Honda Elevate : इंटीरियर फीचर्स

Elevate का केबिन "प्रोग्रेसिव और प्रोटेक्टिव" की थीम पर आधारित है। यह एक बड़ा और सुरक्षित केबिन है जो होंडा के "मैन मैक्सिमम और मशीन मिनिमम" के फिलॉसफी के अनुरूप है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें 458L का क्लास-लीडिंग कार्गो स्पेस, एक बड़ा इंटीरियर केबिन, एक हाई-डेफिनिशन फुल-कलर टीएफटी मीटर क्लस्टर, 10.25-इंच इन-प्लेन स्विचिंग (IPS) हाई-डेफिनिशन (एचडी) टचस्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो और एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर शामिल हैं।

Honda Elevate : कलर ऑप्शन

Honda Elevate को कई कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें फीनिक्स ऑरेंज पर्ल (नया रंग), ओब्सीडियन ब्लू पर्ल, रेडियंट रेड मेटैलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, लूनर सिल्वर मेटैलिक और मेटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक शामिल हैं।

Honda Elevate : सेफ्टी फीचर्स

होंडा एलिवेट में होंडा सेंसिंग के एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) सहित एक्टिव और पेसिव सेफ्टी टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें ACE™ बॉडी स्ट्रक्चर, 6 एयरबैग, लेनवॉच™ कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ व्हीकल स्टेबिलिटी, हिल स्टार्ट असिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, मल्टी-एंगल रियर-व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX कंपैटिबल रियर साइड सीटें जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #Auto

First Published: Sep 04, 2023 4:50 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।