होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने आज घोषणा की कि कंपनी ने अपनी नई मिड साइज एसयूवी - Elevate का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। Honda Elevate की पहली यूनिट राजस्थान में कंपनी की तापुकारा मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी से शुरू की गई है। इसके लिए प्री-बुकिंग पहले से ही खुली है। इस कार को आधिकारिक तौर पर सितंबर 2023 में लॉन्च किया जाएगा। हमने यहां बताया है कि इस कार को किन खूबियों के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Honda Elevate : इंजन और गियरबॉक्स
Honda Elevate को पावर देने के लिए 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 119 बीएचपी और 145 एनएम टॉर्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्टेप सीवीटी के साथ जोड़ा गया है। इसमें कोई हाइब्रिड पावरट्रेन नहीं होगा लेकिन कंपनी अगले तीन सालों के भीतर इसका इलेक्ट्रिक वर्जन पेश करेगी।
Honda Elevate : कीमत समेत अन्य डिटेल
नई Honda Elevate की कीमतें सितंबर 2023 में सामने आएंगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 12 लाख रुपये से 18 लाख रुपये होने की उम्मीद है। इसके लिए बुकिंग पहले से ही खुली है और टेस्ट ड्राइव जल्द ही शुरू होगी। लॉन्च होने पर, Honda Elevate का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara जैसी गाड़ियों से होगा।
कंपनी के CEO ने क्या कहा?
होंडा कार्स इंडिया के प्रेसिडेंट और CEO ताकुया त्सुमुरा ने कहा, "आज हमारे SUV के लिए एक खास उपलब्धि है क्योंकि हमने भारत में अपनी तापुकारा फैसिलिटी में Honda Elevate का प्रोडक्शन शुरू किया है। अपने ग्लोबल अनवेल के बाद से Elevate को देशभर में ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। हम आगे आने वाली संभावनाओं और इस मॉडल का हमारे ब्रांड पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर उत्साहित हैं।"