Get App

Hyundai Exter भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये, वेरिएंट और इंजन समेत तमाम डिटेल

Hyundai Exter के बेस वेरिएंट की कीमत 5.99 लाख रुपये है। वहीं, टॉप वेरिएंट की कीमत 9.31 लाख रुपये तक जाती है। इस कार को कुल 7 ट्रिम- EX, EX(O), SX, SX(O), SX(Connect) में पेश किया है। अब तक एक्सटर की लगभग 10,000 यूनिट्स बुक की जा चुकी हैं

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jul 10, 2023 पर 3:26 PM
Hyundai Exter भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये, वेरिएंट और इंजन समेत तमाम डिटेल
कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी Hyundai ने अपने नई माइक्रो SUV कार Exter को लॉन्च कर दिया है।

Hyundai Exter : कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी Hyundai ने अपने नई माइक्रो SUV कार Exter को लॉन्च कर दिया है। नई Hyundai Exter की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये रखी गई है। हुंडई एक्सटर को कंपनी ने कुल 7 ट्रिम- EX, EX(O), SX, SX(O), SX(Connect) में पेश किया है और यह कंपनी की एंट्री-लेवल SUV पेशकश होगी। कंपनी ने तमिलनाडु में अपनी श्रीपेरंबुदूर फैसिलिटी में एक्सटर का प्रोडक्शन शुरू करने के एक पखवाड़े बाद इसे लॉन्च किया है। एक्सटर कंपनी की पहली पेट्रोल-ओनली एसयूवी होगी। यह कंपनी के ही अन्य मॉडल Grand i10 Nios के प्लेटफार्म पर आधारित है।

Hyundai Exter : वेरिएंट्स और उनकी कीमतें

हुंडई के बेस वेरिएंट की कीमत 5.99 लाख रुपये है। वहीं, टॉप वेरिएंट की कीमत 9.31 लाख रुपये तक जाती है। इस कार को कुल 7 ट्रिम- EX, EX(O), SX, SX(O), SX(Connect) में पेश किया है। EX वेरिएंट की कीमत 5.99 लाख रुपये है। इसके अलावा, EX(O) वेरिएंट की कीमत 7.26 लाख रुपये, SX वेरिएंट की कीमत 7.99 लाख रुपये, SX(O) वेरिएंट की कीमत 8.63 लाख रुपये, SX(Connect) वेरिएंट की कीमत 9.31 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, AMT की कीमत 7.96 लाख रुपये और CNG वेरिएंट की कीमत 8.23 लाख रुपये तय की गई है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें