Get App

Hyundai Motor India की चार EV मॉडल उतारने की तैयारी, Q4 तक लॉन्च हो सकता है क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन

Hyundai Motor India ने पिछले सप्ताह IPO की मंजूरी के लिए सेबी के समक्ष शुरुआती दस्तावेज जमा किए हैं। अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो यह भारत में LIC से भी बड़ा आईपीओ साबित होगा। एलआईसी वर्ष 2022 में 21000 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 17, 2024 पर 7:31 PM
Hyundai Motor India की चार EV मॉडल उतारने की तैयारी, Q4 तक लॉन्च हो सकता है क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन
कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने आने वाले समय में चार इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मॉडल उतारने की योजना बनाई है।

कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने आने वाले समय में चार इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मॉडल उतारने की योजना बनाई है। इसमें पॉपुलर एसयूवी क्रेटा का EV वर्जन भी शामिल होगा। हुंडई मोटर इंडिया ने अपने आईपीओ की मंजूरी के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के समक्ष दायर कागजातों में यह जानकारी दी है। इसके मुताबिक, मौजूदा वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में ही कंपनी क्रेटा का ईवी वर्जन लेकर आ सकती है।

EV के पार्ट्स का प्रोडक्शन लोकल लेवल पर करने की योजना

दस्तावेजों के मसौदे के मुताबिक EV मॉडल को पेट्रोल एवं डीजल की तुलना में प्रतिस्पर्द्धी बनाने के लिए ईवी के अधिकतम पार्ट्स का प्रोडक्शन लोकल लेवल पर करने की योजना है। इनमें बैटरी और इंजन के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण भी शामिल होंगे। इसके अलावा ईवी की सप्लाई चेन को स्थानीय स्तर पर तैयार करने की भी योजना है।

कंपनी ने कहा, "हमने महंगी प्रीमियम ईवी के साथ बदलाव की रणनीति पर चलना शुरू किया है और आने वाले समय में व्यापक बाजार के लिए मॉडल उतारे जाएंगे। इस रणनीति के तहत भविष्य में हमारा चार ईवी मॉडल लेकर आने का इरादा है जिनमें जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में क्रेटा का ईवी मॉडल भी शामिल है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें