टाटा मोटर्स (Tata Motors) के बाद अब Ola की भी इलेक्ट्रिक गाड़ियां सस्ती हो गई हैं। हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी बैट्री इलेक्ट्रिक वीईकल्स (BEVs) के दाम कम किए थे और अब ओला इलेक्ट्रिक ने भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के दाम 25 हजार रुपये तक घटा दिए हैं। ओला का दावा है कि मजबूत कॉस्ट स्ट्रक्चर, वर्टिकली इंटीग्रेटेड इन-हाउस टेक्नोलॉजी, मैनुफैक्चरिंग कैपिबिलिटीज और मैनुफैक्चरिंग इंसेंटिव्स की क्षमता के दम पर यह कीमतों में कटौती कर सकती है। घटी हुई कीमतें 16 फरवरी से ही प्रभावी हो चुकी हैं। इस कटौती के बाद अब S1 प्रो अब 129999 रुपये, S1 एयर 104999 और ए1 एक्स+ अब 84999 रुपये में उपलब्ध है। इन घटी हुई कीमतों का फायदा इस महीने के आखिरी तक मिल सकेगा।
Valentine's Day का गिफ्ट है यह ऑफर
ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और एमडी भावीश अग्रवाल ने X (पूर्व नाम ट्विटर) पर 16 फरवरी को ट्वीट कर स्पेशल डिस्काउंट का खुलासा किया था और कहा था कि यह ऑफर 29 फरवरी तक चलता रहेगा। उन्होंने इसे लेकर कहा था कि यह सभी ग्राहकों के लिए वैलेंटाइन गिफ्ट है। इससे पहले कंपनी ने जनवरी में भी कंपनी ने ऐसी ही योजना पेश की थी जिसमें इसने एक्सटेंडेड वारंटी पर 50 फीसदी का डिस्काउंट और एस1 एयर, एस1 प्रो मॉडल्स पर 2 हजार रुपये तक के एक्सचेंज बोनस का ऐलान किया था।
ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि वह इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए यह सभी बाधाओं को दूर करेगी ताकि तेल से चलने वाली गाड़ियों का दौर खत्म हो। कंपनी EV को बढ़ावा देने के लिए इसे अफोर्डेबल और एक्सेसिबल बनाएगी। ईवी गाड़ियों को देश में बढ़ावा देने के लक्ष्य से ओला ने S1 पोर्टफोलियो की कीमतों में गिरावट की है।
Ola Electric की इलेक्ट्रिक बाइक्स इतनी सस्ती करने की है कोशिश
आईपीओ लाने की तैयारियों में जुटी ओला इलेक्ट्रिक को अपने दूसरे प्रोडक्ट के लिए प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के तहत सर्टिफिकेट मिल गया है। इसके तहत अब ओला एस1 प्रो और ओला एस1 एयर पर सब्सिडी मिल सकती है। सरकार के ऑटो पीएलआई स्कीम के तहत यह सब्सिडी सर्टिफिकेट की डेट से पांच साल तक मिलेगी।