इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी Ola Electric ने S1 X स्कूटर का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। इसे 4 kWh बैटरी पैक के साथ उतारा गया है और एक्स शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है। S1 X (4 kWh) सिंगल चार्ज में 190 किलोमीटर तक जा सकता है। बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट लगते हैं। स्कूटर की टॉप स्पीड 90 km/h है। S1 X (4 kWh) केवल 3.3 सेकेंड में 0-40 kmph की स्पीड पकड़ सकता है। S1 X (4 kWh) 7 रंगों में उपलब्ध है- रेड वेलोसिटी, मिडनाइट, वोग, स्टेलर, फंक, पोर्सिलेन व्हाइट और लिक्विड सिल्वर।
इन नई लॉन्च के साथ Ola Electric के लाइन अप में 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर हो गए हैं। बेस वेरिएंट Ola S1 X (2kWh) है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 79999 रुपये है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 95 km तक जा सकता है और टॉप स्पीड 85 km/h है। टॉप वेरिएंट Ola S1 Pro है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1,47,999 रुपये है। इसमें 4 kWh बैटरी है और यह सिंगल चार्ज में 195 km तक जा सकता है। टॉप स्पीड 120 km/h है। बाकी के वेरिएंट Ola S1 Air, Ola S1 Xe, Ola S1 X (4KWH), Ola S1 X (3KWH) हैं।
8 साल/80,000 km बैटरी वॉरंटी का भी ऐलान
नई लॉन्च के साथ Ola Electric ने अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर 8 साल/80,000 km बैटरी वॉरंटी की भी घोषणा की है। अतिरिक्त पैसों का भुगतान करके ग्राहक, इस वॉरंटी को 1.25 लाख किलोमीटर तक एक्सटेंड कर सकते हैं। कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि वह अप्रैल तक सर्विस स्टेशन की संख्या बढ़ाकर 600 करेगी। ओला सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने कहा है कि अगली तिमाही तक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को 1000 से बढ़ाकर 10000 फास्ट चार्जर तक ले जाया जाएगा। ये चार्जर पब्लिक लोकेशंस पर मुहैया होंगे और ओला स्कूटर के साथ आने वाले स्टैंडर्ड चार्जर से 70-80% तेज चार्ज करेंगे।