Ola Electric ने S1 X स्कूटर का नया वेरिएंट किया लॉन्च, केवल 3.3 सेकेंड में पकड़ेगा 0-40 kmph की स्पीड

नई लॉन्च के साथ Ola Electric ने अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर 8 साल/80,000 km बैटरी वॉरंटी की भी घोषणा की है। अतिरिक्त पैसों का भुगतान करके ग्राहक, इस वॉरंटी को 1.25 लाख किलोमीटर तक एक्सटेंड कर सकते हैं।

अपडेटेड Feb 04, 2024 पर 10:24 AM
Story continues below Advertisement
इन नई लॉन्च के साथ Ola Electric के लाइन अप में 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर हो गए हैं।

इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी Ola Electric ने S1 X स्कूटर का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। इसे 4 kWh बैटरी पैक के साथ उतारा गया है और एक्स शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है। S1 X (4 kWh) सिंगल चार्ज में 190 किलोमीटर तक जा सकता है। बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट लगते हैं। स्कूटर की टॉप स्पीड 90 km/h है। S1 X (4 kWh) केवल 3.3 सेकेंड में 0-40 kmph की स्पीड पकड़ सकता है। S1 X (4 kWh) 7 रंगों में उपलब्ध है- रेड वेलोसिटी, मिडनाइट, वोग, स्टेलर, फंक, पोर्सिलेन व्हाइट और लिक्विड सिल्वर।

इन नई लॉन्च के साथ Ola Electric के लाइन अप में 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर हो गए हैं। बेस वेरिएंट Ola S1 X (2kWh) है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 79999 रुपये है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 95 km तक जा सकता है और टॉप स्पीड 85 km/h है। टॉप वेरिएंट Ola S1 Pro है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1,47,999 रुपये है। इसमें 4 kWh बैटरी है और यह सिंगल चार्ज में 195 km तक जा सकता है। टॉप स्पीड 120 km/h है। बाकी के वेरिएंट Ola S1 Air, Ola S1 Xe, Ola S1 X (4KWH), Ola S1 X (3KWH) हैं।

8 साल/80,000 km बैटरी वॉरंटी का भी ऐलान


नई लॉन्च के साथ Ola Electric ने अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर 8 साल/80,000 km बैटरी वॉरंटी की भी घोषणा की है। अतिरिक्त पैसों का भुगतान करके ग्राहक, इस वॉरंटी को 1.25 लाख किलोमीटर तक एक्सटेंड कर सकते हैं। कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि वह अप्रैल तक सर्विस स्टेशन की संख्या बढ़ाकर 600 करेगी। ओला सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने कहा है कि अगली तिमाही तक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को 1000 से बढ़ाकर 10000 फास्ट चार्जर तक ले जाया जाएगा। ये चार्जर पब्लिक लोकेशंस पर मुहैया होंगे और ओला स्कूटर के साथ आने वाले स्टैंडर्ड चार्जर से 70-80% तेज चार्ज करेंगे।

Punch EV से हमारी बाकी इलेक्ट्रिक कारों की सेल्स पर नहीं होगा असर: Tata Motors

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 04, 2024 10:13 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।