दक्षिण कोरिया की कार बनाने वाली कंपनी Kia India ने अगस्त 2019 में सेल्टोस मिड-साइज़ एसयूवी को लॉन्च किया था। इस लॉन्च के साथ ही कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी शुरुआत की थी। कंपनी ने कहा कि उसने भारतीय बाजार में अब तक 10 लाख प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने इस उपलब्धि को यादगार बनाने के लिए हाल ही में अपनी नई कार Seltos के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है। इस कार के लिए प्री-बुकिंग देश में कल यानी 14 जुलाई से शुरू होगी।
कंपनी के CEO ने क्या कहा?
Kia India के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO ताए-जिन पार्क ने एक बयान में कहा, "यह हमारे, हमारे कर्मचारियों और हमारे पार्टनर्स के लिए एक बड़ा पल है, जिन्होंने हमारी जर्नी को जिया और समर्थन दिया है। इन्होंने किआ को आज भारतीय कंज्यूमर्स के जीवन का अहम अंग बनाने में हमारी मदद की।" उन्होंने आगे कहा, नई सेल्टोस देश में एक बेहतर अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है क्योंकि कंपनी भारतीय बाजार में ऑटोमोटिव एक्सीलेंस की ओर आगे बढ़ रही है।
फेसलिफ्ट मॉडल में क्या है खास
नई Kia Seltos फेसलिफ्ट को कई बदलावों और फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। सेल्टोस फेसलिफ्ट को तीन वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिनमें एक्स-लाइन, जीटी-लाइन और टेक-लाइन शामिल हैं। किया सेल्टोस के फेसलिफ्ट मॉडल में सेफ्टी फीचर्स पर भी फोकस किया गया है। सेल्टोस में कई एयरबैग, रिवर्स कैमरा, 360-डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर समेत बहुत कुछ अपडेट देखने को मिलेंगे। खास बात यह है कि इसमें ADAS लेवल 2 होगा, जिसमें एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।
इंटीरियर की बात करें तो अपडेटेड सेल्टोस में डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले मिलते हैं। इसमें से एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के रूप में काम करता है और दूसरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के रूप में काम करता है। सेल्टोस में प्रीमियम बोस स्पीकर, वायरलेस चार्जिंग, एक पैनोरमिक सनरूफ, वेटीलेटेड सीटें, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल समेत बहुत कुछ मिलता है।
इंजन की बात करें तो 2023 Kia Seltos facelift में तीन इंजन ऑप्शन होंगे। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और नया 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो 158bhp और 253Nm का टॉर्क पैदा करेगा। गियरबॉक्स विकल्पों में मैनुअल, iMT, DCT, ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर और एक CVT शामिल होंगे।