Maruti Suzuki Engage की रेंडर तस्वीरें आईं सामने, डिजाइन और संभावित कीमत तक पूरी डिटेल

Maruti Engage को अभी रोड टेस्ट में देखा जाना बाकी है, लेकिन हम जानते हैं कि इसका डिज़ाइन Toyota Innova Hycross से बहुत अलग नहीं होगा। हालांकि, इस कार की संभावित तस्वीर सामने आ गई है। Andra Febrian Design द्वारा किया गया यह डिजिटल रेंडरिंग हमें दिखाता है कि MPV कैसा दिख सकता है

अपडेटेड Jun 12, 2023 पर 7:58 PM
Story continues below Advertisement
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) 5 जुलाई को भारतीय बाजार में नई कार लॉन्च करने जा रही है।

भारत की कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) 5 जुलाई को भारतीय बाजार में नई कार लॉन्च करने जा रही है। अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए कंपनी प्रीमियम एमपीवी एंगेज (Maruti Suzuki Engage) को पेश करने की तैयारी में है। एक साल के भीतर तीन नई एसयूवी लॉन्च करने के बाद कंपनी टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड इस नई कार को जल्द ही लॉन्च करेगी। Maruti Engage को अभी रोड टेस्ट में देखा जाना बाकी है, लेकिन हम जानते हैं कि इसका डिज़ाइन Toyota Innova Hycross से बहुत अलग नहीं होगा।

इस कार की संभावित तस्वीर सामने आ गई है। Andra Febrian Design द्वारा किया गया यह डिजिटल रेंडरिंग हमें दिखाता है कि MPV कैसा दिख सकता है।

डिजाइन और फीचर्स


मारुति सुजुकी एंगेज टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का री-बैज वर्जन होगी, लेकिन इसमें डिजाइन में मामूली बदलाव होंगे। इसमें सुजुकी के लोगो के साथ एक नया ग्रिल, फिर से डिजाइन किए गए अलॉय व्हील समेत कुछ और बदलाव शामिल हैं। अंदर की तरफ इस प्रीमियम 6/7-सीटर एमपीवी में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.1 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है।

इंजन और गियरबॉक्स

आगामी मारुति सुजुकी एंगेज इनोवा हाईक्रॉस के साथ पावरट्रेन ऑप्शन साझा करेगी। इसमें एक 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 171 बीएचपी और 205 एनएम का टार्क पैदा करता है, जिसे सीवीटी के साथ जोड़ा गया है। अन्य पावरट्रेन एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ एक TNGA 2.0-लीटर चार-सिलेंडर हाइब्रिड पेट्रोल यूनिट होगी जो एक ई-सीवीटी से जुड़ी होगी।

कीमत समेत अन्य डिटेल

मारुति सुजुकी एंगेज कंपनी की फ्लैगशिप पेशकश होगी और यह 5 जुलाई 2023 को भारत में अपनी शुरुआत करेगी। इसका मुकाबला Mahindra XUV700, Kia Carnival जैसी गाड़ियों से होगा। Toyota Innova Hycross की कीमत वर्तमान में 18.55 लाख रुपये से 29.99 लाख रुपये तक है। मारुति सुजुकी एंगेज की कीमत भी इसके आसपास होने की संभावना है।

Shubham Thakur

Shubham Thakur

First Published: Jun 12, 2023 7:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।