Maruti Suzuki Hike Car Prices: अगर आप इस महीने कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो तुरंत खरीद लें। नहीं तो अगले महीने आपको इसके लिए अधिक कीमतें चुकानी पड़ेगी। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने सोमवार (17 मार्च) को ऐलान किया कि वह 1 अप्रैल, 2025 से अपनी कारों की कीमतों में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी। यह निर्णय बढ़ती इनपुट लागत और बढ़ते ऑपरेशनल एक्सपेंसेस के जवाब में लिया गया है। इससे कंपनी की लाभ प्रभावित हो रही थी। इसलिए अगर आप Maruti Suzuki की कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो इसी महीने बुकिंग कर लेना फायदेमंद रहेगा।