Maruti Suzuki India Price Hike: कई अन्य कार कंपनियों की तरह मारुति सुजुकी इंडिया ने भी अगले साल से कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि इनपुट कॉस्ट और ऑपरेशनल खर्च बढ़ने के चलते वह जनवरी 2025 से अपनी कारों के दाम बढ़ाने की तैयारी कर रही है। बढ़ोतरी 4 प्रतिशत तक की रह सकती है और यह अलग-अलग कार मॉडल्स के मामले में अलग-अलग रहेगी।
मारुति सुजुकी ने यह भी कहा कि हालांकि कंपनी लगातार लागतों को ऑप्टिमाइज करने और अपने ग्राहकों पर असर को कम करने की कोशिश करती है, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार पर डालना पड़ सकता है।
ये कंपनियां भी बढ़ाने वाली हैं दाम
इससे पहले Hyundai, Audi, BMW, मर्सिडीज बेंज भी जनवरी से अपनी कारों के दाम में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी हैं। हुंडई ने इनपुट और लॉजिस्टिक्स कॉस्ट में तेजी के साथ-साथ प्रतिकूल एक्सचेंज रेट के चलते अपनी कारों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। कीमतें 25 हजार रुपये तक बढ़ जाएंगी और बढ़ी हुई कीमतें अगले साल 1 जनवरी 2025 से प्रभावी हो जाएंगी।
BMW India ने कहा है कि वह 1 जनवरी 2025 से अपने सभी मॉडल्स की कीमतें 3 प्रतिशत तक बढ़ाएगी। कंपनी की मेड इन इंडिया कारों में 2 Series Gran Coupe, 3 Series Long Wheelbase, 5 Series Long Wheelbase, 7 Series Long Wheelbase, X1, X3, X5, X7 और M340i शामिल हैं। BMW भारत में कंप्लीटली बिल्ट अप यूनिट्स (CBU) के तौर पर i4, i5, i7, i7 M70, iX1, BMW iX, Z4 M40i, M2 Coupe जैसे मॉडल्स की भी बिक्री करती है।
Mercedes-Benz की गाड़ियां हो जाएंगी कितनी महंगी
मर्सिडीज-बेंज ने कहा है कि वह भारत में 1 जनवरी, 2025 से अपनी सभी गाड़ियों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने कहा कि लागत में वृद्धि, महंगाई के दबाव और हाई ऑपरेशनल खर्च के कारण उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने बयान में कहा कि भारत में मर्सिडीज-बेंज कारों की कीमतें GLC के लिए 2 लाख रुपये और टॉप एंड Mercedes-Maybach S 680 luxury limousine के लिए 9 लाख रुपये तक बढ़ाई जाएंगी।
BMW बाइक्स के भी बढ़ेंगे दाम
टूव्हीलर मेकर BMW Motorrad ने भी घोषणा की है कि 1 जनवरी 2025 से वह अपने सभी व्हीकल्स की कीमतों में 2.5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की लागत में वृद्धि और महंगाई के दबाव के कारण कीमतों में इजाफे का फैसला किया गया है।