Maruti Suzuki Invicto : मारुति ने लॉन्च की अपनी सबसे महंगी कार, 24.79 लाख रुपये है शुरुआती कीमत

Maruti Suzuki ने नई Invicto को 24.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह MPV अब कंपनी की फ्लैगशिप और भारतीय बाजार में सबसे महंगी कार है। मारुति सुजुकी इनविक्टो टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का री-बैज वर्जन है

अपडेटेड Jul 05, 2023 पर 2:43 PM
Story continues below Advertisement
दिग्गज कार कंपनी मारुति सुजुकी ने आज अपनी नई कार Invicto को लॉन्च कर दिया है।

Maruti Suzuki Invicto : दिग्गज कार कंपनी मारुति सुजुकी ने आज अपनी नई कार Invicto को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नई Maruti Suzuki Invicto को 24.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह MPV अब कंपनी की फ्लैगशिप और भारतीय बाजार में सबसे महंगी कार है। मारुति सुजुकी इनविक्टो टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का री-बैज वर्जन है। इस कार के लिए बुकिंग पहले से ही खुली हुई है और इसे 25000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके बुक किया जा सकता है। कोई भी इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर या अपने नजदीकी नेक्सा डीलरशिप पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकता है।

WhatsApp Image 2023-07-05 at 2.13.00 PM

Maruti Suzuki Invicto : वेरिएंट्स, कीमतें और कलर ऑप्शन


नई Maruti Suzuki Invicto को Zeta+ और Alpha+ ट्रिम्स में पेश किया गया है। इसके तीन वेरिएंट हैं, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 24.79 लाख रुपये से लेकर 28.42 लाख रुपये तक है। 7-सीटर Zeta+ वेरिएंट की कीमत 24.79 लाख रुपये है। जबकि 8-सीटर Zeta+ वेरिएंट की कीमत 24.84 लाख रुपये रखी गई है। इसके टॉप अल्फा+ वैरिएंट, जिसमें 7 पैसेंजर बैठ सकते हैं, की कीमत 28.42 लाख रुपये तय की गई है। इनविक्टो एमपीवी चार अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है, जिसमें मैजेस्टिक सिल्वर, स्टेलर ब्रॉन्ज़, नेक्सा ब्लू और मिस्टिक व्हाइट शामिल हैं।

Maruti Suzuki Invicto : फीचर्स और डिजाइन

यह मारुति की फ्लैगशिप प्रोडक्ट है, ऐसे में इस कार में कंपनी की अन्य कारों की तुलना में सबसे अधिक फीचर्स दिए गए हैं। इनविक्टो में एक बड़ा 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सात इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, छह एयरबैग मिलते हैं। इसमें 8-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ग्रीन-लेमिनेटेड ग्लास, एक छह-स्पीकर सेटअप, एक पावर्ड टेलगेट समेत कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। मारुति सुजुकी इनविक्टो के डिजाइन में इनोवा हाइक्रॉस की तुलना में मामूली बदलाव किए गए हैं, जिसमें एक फिर से डिजाइन की गई ग्रिल, नए अलॉय समेत बहुत कुछ शामिल हैं।

Maruti Suzuki Invicto : इंजन और डायमेंशन

नई Maruti Suzuki Invicto को पावर देने के लिए एक 2.0-लीटर चार-सिलेंडर हाइब्रिड पेट्रोल यूनिट है जिसे इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। इसमें मजबूत हाइब्रिड तकनीक शामिल है। इसका कंबाइंड पावर आउटपुट 183 bhp है। यह MPV 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। और इसे ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

WhatsApp Image 2023-07-05 at 2.13.04 PM

मारुति सुजुकी के अनुसार, इस नई प्रीमियम एमपीवी की लंबाई 4,755 मिमी, चौड़ाई 1,850 मिमी और ऊंचाई 1,795 मिमी है। एमपीवी में सीटों की तीनों पंक्तियों के साथ 239 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जिसे 600 लीटर से अधिक तक बढ़ाया जा सकता है।

Maruti Suzuki Invicto : माइलेज, टॉप स्पीड समेत अन्य खूबियां

इनविक्टो की स्टैंडर्ड फीचर्स में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, छह एयरबैग, टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) और एक 360-डिग्री कैमरा शामिल हैं। कार में तीन ड्राइविंग मोड - नॉर्मल, स्पोर्ट और इको दिए गए हैं। यह 9.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। मारुति का दावा है कि यह कार 23.24 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #Auto

First Published: Jul 05, 2023 2:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।