मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की नई 7 सीटर कार Invicto 5 जुलाई को लॉन्च होने वाली है। लेकिन इसके पहले इस MPV की कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं। MotorBeam के मुताबिक मारुति सुजुकी इनविक्टो MPV को एक डीलरशिप पर देखा गया था। बता दें कि Maruti Suzuki Invicto को किसी भी NEXA डीलरशिप पर 25000 रुपये का भुगतान करके बुक किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि यह भारत में सबसे महंगी मारुति सुजुकी कार होगी। यह टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का री-बैज वर्जन है और इसे कर्नाटक में टोयोटा के फैक्ट्री में विकसित किया जाएगा।
लीक हुई तस्वीरों से क्या पता चला?
लीक हुई कार की तस्वीरों में MPV को कंपनी के लोगो में एक नई ग्रिल के साथ देखा जा सकता है। इसमें क्रोम के डुअल स्लैट हैं जिनमें निचला हिस्सा हेडलाइट तक फैला हुआ है। कार के फ्रंट बंपर को भी DRL की नई पोजिशनिंग के साथ फिर से डिजाइन किया गया है। एमपीवी में डायमंड कट अलॉय व्हील होंगे। मारुति सुजुकी इनविक्टो एमपीवी का रियर प्रोफाइल टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के समान दिखता है।
मारुति सुजुकी ने भारत में 5 जुलाई को लॉन्च होने से पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर Invicto MPV के लिए एक बुकिंग ओपन कैंपेन शुरू किया है। मारुति सुजुकी के बयान के अनुसार, इनविक्टो को 'नेक्सा कस्टमर्स के मॉडर्न टेस्ट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस 3-रो व्हीकल में एसयूवी और एमपीवी दोनों की खासियत होगी।
इनविक्टो को एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ पेश किया जा सकता है। मारुति सुजुकी के अनुसार इनविक्टो 'उन ग्राहकों को आकर्षित करेगी जो एक मजबूत डिजाइन, बेस्ड-इन-क्लास पैसेंजर रूम, पर्याप्त कार्गो स्पेस, बेहतर परफॉर्मेंस, एडवांस टेक्नोलॉजी और बेहतर यूटिलिटी फीचर्स चाहते हैं।
मारुति सुजुकी इनविक्टो में इनोवा हाईक्रॉस के समान ही इंजन होने की संभावना है। इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ 2.0 लीटर मजबूत-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। बेस ट्रिम्स में 2.0L पेट्रोल मिल और CVT यूनिट मिल सकती है, हालांकि हाइब्रिड सेटअप नहीं है। Invicto भारत में पहली Maruti Suzuki कार बन सकती है जिसमें मैन्युअल ट्रांसमिशन वेरिएंट नहीं होगा।