देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने फोर्थ जनरेशन की नई कार स्विफ्ट को लॉन्च कर दिया है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) रखी गई है। इस लॉन्च के साथ कंपनी सुपरहैच सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है। नई स्विफ्ट 9 मई 2024 को देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इसका मुकाबला एक अन्य सुपरहैच कार Hyundai Grand i20 से होगा। नई स्विफ्ट की इस साल जून से डिलीवरी शुरू होने की संभावना है। नई स्विफ्ट बिल्कुल नए 1.2 लीटर Z-सीरीज इंजन के साथ आता है। स्विफ्ट 6 एयरबैग के साथ आती है और कार की सभी सीटों पर सीट बेल्ट लगी हुई है।