Matter Aera : अहमदाबाद स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी Matter ने अपनी ई-मोटरसाइकिल की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में इस साल मार्च में 1.44 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। अब केंद्र सरकार की ओर से FAME 2 सब्सिडी में कटौती के चलते कंपनी अगले महीने अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। यहां हमने बताया है कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी होगी।