कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी MG India ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार ZS EV को लॉन्च कर दिया है। एमजी मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक कार में ADAS 2 के अलावा कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इस कार की कीमत 27.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो कि सीमित समय के लिए है। यह नया मॉडल लेवल 2 ऑटोनोमस ड्राइविंग सिस्टम (ADAS) से लैस है और कई फीचर्स दिए गए हैं, जिससे इसका ड्राइविंग एक्सपीरियंस बेहतर हो जाता है।
दिए गए हैं ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स
MG ZS EV की ऑटोनॉमस लेवल 2 (ADAS) टेक्नोलॉजी तीन लेवल - लो, मीडियम और हाई पर काम करती है। इसके साथ ही इसमें तीन लेवल की वार्निंग - हैप्टिक, ऑडियो और विजुअल दी गई है। इस तरह पैसेंजर्स की ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के साथ ही सेफ्टी फीचर्स पर भी फोकस किया गया है। सेफ्टी फीचर्स के तहत इसमें ट्रैफिक जाम असिस्ट (TJA), फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग (FCW), स्पीड असिस्ट सिस्टम (SAS), लेन असिस्ट फंक्शंस और एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल (ACC) शामिल हैं।
मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स और रेंज
अपडेटेड सेफ्टी फीचर्स के अलावा MG ZS EV में चारों ओर एलईडी लाइटिंग, 17 इंच के पहिये और चार कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें ग्लेज़ रेड, ऑरोरा सिल्वर, स्टारी ब्लैक और कैंडी व्हाइट शामिल हैं। अंदर की तरफ ZS EV में 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 75 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स मिलते हैं। इसमें 50.3kWh का बैटरी पैक है, जो EV को 8.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में मदद कर सकती है। यह कार फुल चार्ज पर 461 किमी की रेंज देती है।
एमजी मोटर इंडिया के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव गुप्ता के अनुसार "वैश्विक स्तर पर सफल MG ZS EV कार में ऑटोनॉमस लेवल 2 (ADAS) दिया गया है और यह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और सस्टेनेबल फ्यूचर के लिए एमजी की प्रतिबद्धता को दिखाता है।"