Ola Electric Festive Season Sale: फेस्टिव सीजन में टूव्हीलर कंपनियां ग्राहकों के लिए सेल, डिस्काउंट और अलग-अलग तरह के ऑफर्स की पेशकश करती हैं। ऐसी ही एक पेशकश BOSS को लेकर आई है ओला इलेक्ट्रिक। BOSS यानि बिगेस्ट ओला सीजन सेल। इस सेल को लेकर ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट डाली है। BOSS सेल में Ola S1 स्कूटर्स की कीमत 49999 रुपये से शुरू हो रही है।
ओला इलेक्ट्रिक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, सेल 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है। फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को ओला इलेक्ट्रिक की ओर से कई बड़ी घोषणाएं, लॉन्च और डील देखने को मिलेंगी।
सेल में ओला इलेक्ट्रिक S1 X 2kWh को 49999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह ऑफर स्टॉक खत्म होने तक रहेगा। S1 X 2kWh की एक्स-शोरूम कीमत ओला वेबसाइट के मुताबिक, 74999 रुपये से शुरू है। BOSS में पूरी S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज पर 10000 रुपये तक की छूट की पेशकश की जा रही है।
अगर कोई अपने दोस्तों को ओला इलेक्ट्रिक S1 स्कूटर रेफर करता है तो उसे हर सक्सेसफुल रेफर पर 2000 रुपये मिलेंगे। एक महीने में मैक्सिमम 5 रेफर किए जा सकते हैं। वहीं जिस फ्रेंड को ओला इलेक्ट्रिक S1 का रेफरल भेजा गया है, वह अगर उस रेफरल के जरिए ओला S1 खरीदता है तो उसे फ्लैट 1000 रुपये की छूट मिलेगी। टॉप 100 रेफरिंग कम्युनिटी मेंबर्स को 2 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर 2024 तक 11,11,111 रुपये के रिवॉर्ड दिए जाएंगे।
इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक ये पेशकश भी लेकर आई है-