Credit Cards

Ola Electric Sale: ₹49999 में मिलेगा ओला स्कूटर, कंपनी ने अनाउंस की 'BOSS'

Biggest Ola Season Sale: सितंबर 2024 में ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री केवल 23,965 यूनिट रही, जो कंपनी की इस कैलेंडर वर्ष की सबसे कम बिक्री है। फेस्टिव सीजन के आसपास बिक्री को बढ़ावा देने के लिए Ola Electric ने सेल लॉन्च की है। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी 9 अगस्त को शेयर बाजारों में लिस्ट हुई। इसका IPO 4.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था

अपडेटेड Oct 03, 2024 पर 8:14 AM
Story continues below Advertisement
Ola Electric की सेल 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है।

Ola Electric Festive Season Sale: फेस्टिव सीजन में टूव्हीलर कंपनियां ग्राहकों के लिए सेल, डिस्काउंट और अलग-अलग तरह के ऑफर्स की पेशकश करती हैं। ऐसी ही एक पेशकश BOSS को लेकर आई है ओला इलेक्ट्रिक। BOSS यानि बिगेस्ट ओला सीजन सेल। इस सेल को लेकर ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट डाली है। BOSS सेल में Ola S1 स्कूटर्स की कीमत 49999 रुपये से शुरू हो रही है।

ओला इलेक्ट्रिक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, सेल 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है। फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को ओला इलेक्ट्रिक की ओर से कई बड़ी घोषणाएं, लॉन्च और डील देखने को मिलेंगी।

Ola S1 X 2kWh पर ऑफर


सेल में ओला इलेक्ट्रिक S1 X 2kWh को 49999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह ऑफर स्टॉक खत्म होने तक रहेगा। S1 X 2kWh की एक्स-शोरूम कीमत ओला वेबसाइट के मुताबिक, 74999 रुपये से शुरू है। BOSS में पूरी S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज पर 10000 रुपये तक की छूट की पेशकश की जा रही है।

Royal Enfield ने सितंबर में बेचीं 86,978 बाइक्स, पिछले साल से 11% ज्यादा, इस मॉडल की सबसे अधिक मांग

रेफरल अवॉर्ड्स

अगर कोई अपने दोस्तों को ओला इलेक्ट्रिक S1 स्कूटर रेफर करता है तो उसे हर सक्सेसफुल रेफर पर 2000 रुपये मिलेंगे। एक महीने में मैक्सिमम 5 रेफर किए जा सकते हैं। वहीं जिस फ्रेंड को ओला इलेक्ट्रिक S1 का रेफरल भेजा गया है, वह अगर उस रेफरल के जरिए ओला S1 खरीदता है तो उसे फ्लैट 1000 रुपये की छूट मिलेगी। टॉप 100 रेफरिंग कम्युनिटी मेंबर्स को 2 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर 2024 तक 11,11,111 रुपये के रिवॉर्ड दिए जाएंगे।

इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक ये पेशकश भी लेकर आई है-

  • 21000 रुपये तक के एडिशनल बेनिफिट्स
  • पेट्रोल स्कूटर को एक्सचेंज कर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर 5000 रुपये बोनस
  • ओला हाइपरचार्जर्स पर रिडीम किए जा सकने वाले 3000 रुपये के हाइपरचार्जिंग क्रेडिट्स
  • बडी स्टेप की खरीद पर फ्री फ्लोर मैट और स्कूटर कवर
  • 7000 रुपये की 8 साल/80000 किलोमीटर बैटरी वॉरंटी
  • 6000 रुपये तक के 140 से ज्यादा फीचर्स

BMW ने भारत में लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 4.49 लाख रुपये से शुरू

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।