Ola S1X EV : भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपने अब तक के सबसे सस्ते स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। अधिक खरीदारों को लुभाने के लिए कंपनी ने आज 15 अगस्त को इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X को पेश किया है। ओला इलेक्ट्रिक ने इसका ऐलान अपने "End Ice Age, Part 1" इवेंट में किया। यह इवेंट आज 15 अगस्त को दोपहर से शुरू हुआ है, जिसे कंपनी "कस्टमर डे" के रूप में मनाती है। CEO भाविश अग्रवाल का कहना है कि ओला इलेक्ट्रिक के S1X स्कूटर की डिलीवरी दिसंबर 2023 में होने वाली है। कंपनी ने आज अपने इवेंट में कई ईवी स्कूटर, मोटरसाइकिल और एक सुपर-स्पोर्ट्स बाइक से पर्दा हटाया है।
मिलेगी 150 किलोमीटर की रेंज
नए Ola S1X स्कूटर में 150 किलोमीटर की रेंज और और इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है। ओला इलेक्ट्रिक के शुरुआती ऑफर वाले मॉडल के आधार पर कीमत लगभग 89,999 रुपये से शुरू होती है। यह स्कूटर हल्की बैटरी, बेहतर थर्मल परफॉर्मेंस और एडिशनल सेफ्टी से लैस है। पहली बार, टीम ने अपनी पहली लिथियम सेल का भी खुलासा किया। हालांकि इसका इस्तेमाल नए स्कूटरों में नहीं किया जाएगा। टीम ने नई बाइक "क्रूज़र," "एडवेंचर" और "रोडस्टर" भी लॉन्च की है।
कंपनी ने MoveOS 4 अपडेट को भी लॉन्च किया है, बीटा वर्जन 15 सितंबर से उपलब्ध होगा। ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने इसे कंपनी द्वारा अब तक का सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर रिलीज बताया। कंपनी ने आज 100 नए कस्टमर सर्विस सेंटर भी लॉन्च किए।
ओला इलेक्ट्रिक ने Ola S1 स्कूटरों की कीमतों की घोषणा की है।
- ओला एस1 प्रो: 1,47,499 रुपये
- ओला एस1 एयर: 1,19,999 रुपये
- ओला एस1 एक्स+: 1,09,999 रुपये (शुरुआती कीमत: 99,999 रुपये, 21 अगस्त तक)
- ओला एस1 एक्स: 99,999 रुपये (शुरुआती कीमत: 89,999 रुपये, 21 अगस्त तक)
- ओला एस1 एक्स (2kw): 89,999 रुपये (शुरुआती कीमत: 79,999 रुपये, 21 अगस्त तक)
सीईओ भाविश अग्रवाल ने क्या कहा?
इवेंट से पहले, ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि यह शो इस तरह पहली बार देखने को मिलेगा। उन्होंने आज सुबह ट्वीट करते हुए कहा, “पहली बार, किसी लाइव इवेंट को 6 भारतीय भाषाओं में AI का उपयोग करके लाइव-स्ट्रीम, लाइव ट्रांसलेट किया जाएगा। यह काम ओला द्वारा भारत में निर्मित AI के जरिए होगा।" हालांकि, उन्होंने कहा कि AI अभी भी बीटा में है, इसलिए दर्शकों से धैर्य रखने का अनुरोध किया गया है।
हर साल, बेंगलुरु हेडक्वार्टर वाली ओला इलेक्ट्रिक 15 अगस्त को कस्टमर डे के रूप में मनाती है। इस वर्ष के इवेंट में ग्राहकों के पास फिजिकली या ऑनलाइन हिस्सा लेने का विकल्प है। जो लोग व्यक्तिगत रूप से इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं, वे ओला के तमिलनाडु स्थित फ्यूचरफैक्ट्री - दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर फैक्ट्री - या अपने नजनदीकी एक्सपीरियंस सेंटर में ऐसा कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। लोग इसे ओला इलेक्ट्रिक के यूट्यूब चैनल पर भी लाइव देख सकते हैं।