Ola Electric : बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली स्टार्ट-अप कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने मई 2023 महीने के लिए अपने बिक्री के आंकड़ों का खुलासा किया है। कंपनी का दावा है कि उसने पिछले महीने 35,000 से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। यह आंकड़ा पिछले साल इसी अवधि में बेचे गए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तुलना में 303 फीसदी अधिक है। मई 2022 में ओला इलेक्ट्रिक ने 8,681 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे थे।
अप्रैल के मुकाबले 16.6 फीसदी अधिक स्कूटर बिके
इसके अलावा, पिछले महीने यानी अप्रैल में कंपनी ने 30,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की थी। तिमाही आधार पर कंपनी ने मई में 16.6 फीसदी अधिक स्कूटर बेचे हैं। ओला ने हाल ही में भारत में अपने 500वें एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन किया और कंपनी का इस साल अगस्त तक 1000 रिटेल आउटलेट खोलने का लक्ष्य है।
ओला ने भी बढ़ाए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के दाम
FAME 2 सब्सिडी में बदलाव के बीच Ola Electric ने भी अपने स्कूटर्स के दाम बढ़ा दिए हैं। S1 और S1 Pro की कीमतों में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, एंट्री-लेवल S1 Air की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ओला एस1 एयर सीरीज की कीमत वर्तमान में 84,999 रुपये से 1.10 लाख रुपये है। एस1 की कीमत 1.30 लाख रुपये है और टॉप-स्पेक एस1 प्रो की कीमत 1.40 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
मई महीने में बिक्री के आंकड़ों पर ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और CEO भाविश अग्रवाल ने कहा, "हमारी बिक्री में महीने दर महीने तेजी से वृद्धि हुई है और ओला ने लगातार भारत में ईवी क्रांति को लीड किया है। यह उपलब्धि न केवल हमारे ब्रांड के प्रति ग्राहकों के अटूट भरोसे को दर्शाती है, बल्कि देश में तकनीकी रूप से एडवांस ईवी की बढ़ती इच्छा को भी दिखाती है। ओला इलेक्ट्रिक देश में इलेक्ट्रिक वाहन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम करती रहेगी।"