इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ओमेगा सेकी मोबिलिटी (Omega Seiki Mobility) ने नई थ्री-व्हीलर OSM Stream City को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की इलेक्ट्रिक अर्बन पैसेंजर व्हीकल है। इसकी शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपये से शुरू है। OSM के फाउंडर और चेयरमैन उदय नारंग ने कहा कि कंपनी ने कार्गो वाहनों के साथ शुरुआत की थी, और इस पेशकश के साथ पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में स्थिति मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपनी प्रोडक्शन कैपिसिटी को 5 गुना बढ़ाया है और 2023-24 में 10000 से अधिक इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बेचने की योजना है।