Get App

Omega Seiki Mobility ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर गाड़ी OSM Stream City, कीमत 1.85 लाख रुपये से शुरू

ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने एक बयान में कहा कि OSM Stream City दो वेरिएंट्स में आती है। जिसमें OSM Stream City ATR और Stream City 8.5 शामिल हैं। OSM Stream City ATR वेरिएंट एक स्वैपेबल बैटरी के साथ आती है और इसकी कीमत 1.85 लाख रुपये है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jun 20, 2023 पर 5:53 PM
Omega Seiki Mobility ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर गाड़ी OSM Stream City, कीमत 1.85 लाख रुपये से शुरू
ओमेगा सेकी मोबिलिटी (Omega Seiki Mobility) ने नई थ्री-व्हीलर OSM Stream City को लॉन्च कर दिया है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ओमेगा सेकी मोबिलिटी (Omega Seiki Mobility) ने नई थ्री-व्हीलर OSM Stream City को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की इलेक्ट्रिक अर्बन पैसेंजर व्हीकल है। इसकी शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपये से शुरू है। OSM के फाउंडर और चेयरमैन उदय नारंग ने कहा कि कंपनी ने कार्गो वाहनों के साथ शुरुआत की थी, और इस पेशकश के साथ पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में स्थिति मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपनी प्रोडक्शन कैपिसिटी को 5 गुना बढ़ाया है और 2023-24 में 10000 से अधिक इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बेचने की योजना है।

वेरिएंट्स और उनकी कीमत

ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने एक बयान में कहा कि OSM Stream City दो वेरिएंट्स में आती है। जिसमें OSM Stream City ATR और Stream City 8.5 शामिल हैं। OSM Stream City ATR वेरिएंट एक स्वैपेबल बैटरी के साथ आती है और इसकी कीमत 1.85 लाख रुपये है। वहीं, Stream City 8.5 वेरिएंट की कीमत 3.01 लाख रुपये रखी गई। कंपनी इलेक्ट्रिक पैसेंजर मोबिलिटी ऑप्शन को व्यापक बना रही है, जिसमें अब दोनों सेटिंग्स के विकल्प शामिल हैं - रूरल- OSM स्ट्रीम और अर्बन- OSM स्ट्रीम ATR और OSM स्ट्रीम 8.5।

क्या है इनमें खास

सब समाचार

+ और भी पढ़ें