Credit Cards

Simple Energy जल्द पेश करेगी दो नए किफायती ई-स्कूटर, अगली तिमाही में हो सकते हैं लॉन्च

Simple Energy ने पिछले महीने अपना पहला प्रीमियम ई-स्कूटर सिंपल वन पेश किया था, जिसकी कीमत 1.45 लाख रुपये है। सात जून से कंपनी ने बेंगलुरु में चरणबद्ध तरीके से इस स्कूटर की सप्लाई शुरू कर दी है। सिंपल वन में 5kWh बैटरी दी गई है जो 212km की रेंज प्रदान करती है

अपडेटेड Jun 15, 2023 पर 5:52 PM
Story continues below Advertisement
स्टार्टअप कंपनी सिंपल एनर्जी (Simple Energy) अगली तिमाही में दो नए ई-स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रही है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी सिंपल एनर्जी (Simple Energy) अगली तिमाही में दो नए ई-स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी के फाउंडर सुहास राजकुमार ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इन ई-स्कूटर की कीमतें कंज्यूमर्स के लिए कम होगी। उन्होंने कहा कि कम कीमत के ई-स्कूटर के साथ कंपनी अपनी प्रस्तावित 10 करोड़ डॉलर का फंड जुटाने की योजना के तहत न केवल मौजूदा निवेशकों को कायम रख पाएगी, बल्कि वह इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स को भी जोड़ पाएगी।

कंपनी ने पिछले महीने लॉन्च किया है स्कूटर

कंपनी ने पिछले महीने अपना पहला प्रीमियम ई-स्कूटर सिंपल वन पेश किया था, जिसकी कीमत 1.45 लाख रुपये है। सात जून से कंपनी ने बेंगलुरु में चरणबद्ध तरीके से इस स्कूटर की सप्लाई शुरू कर दी है। सिंपल वन में 5kWh बैटरी दी गई है जो 212km की रेंज प्रदान करती है। इस स्कूटर को पूरी तरह चार्ज होने में 6 घंटे से कम समय लगता है। सिंपल वन वर्तमान में सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो 2.7 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।


क्या है कंपनी का प्लान

सिंपल वन के फाउंडर और CEO राजकुमार ने कहा कि कम कीमत के ई-स्कूटर की शुरुआत अगले तीन साल में तीन स्कूटर के पोर्टफोलियो की कंपनी की योजना का हिस्सा है। इसके अलावा अगले तीन साल में कंपनी एक परफॉर्मेंस बाइक और संभवत: एक फोर-व्हीलर भी पेश करना चाहती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।