देश की कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कुल घरेलू बिक्री में सितंबर में सालाना आधार पर दो फीसदी का उछाल आया है। इस दौरान कंपनी ने कुल 82,023 गाड़ियां बेची है, जबकि सितंबर 2022 में 80,633 गाड़ियां बिकी थीं। टाटा मोटर्स ने आज रविवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी। कंपनी की पैसेंजर व्हीकल (इलेक्ट्रिक वाहन समेत) सेगमेंट में घरेलू बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 6 फीसदी गिरावट के साथ 44,809 यूनिट रही। सितंबर 2022 में यह 47,654 यूनिट थी।
इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कैसा रहा प्रदर्शन
इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की कुल बिक्री (अंतरराष्ट्रीय बाजार समेत) में सितंबर में सालाना आधार पर 57 फीसदी का उछाल आया है। कंपनी ने इस दौरान कुल 6,050 इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचे, जबकि पिछले साल सितंबर में 3,864 इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री हुई थी। कंपनी ने कहा कि सितंबर 2023 में उसकी कुल कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 12 फीसदी बढ़कर 39,064 यूनिट रही, जबकि सितंबर 2022 में यह 34,890 यूनिट थी।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेष चंद्रा ने कहा, “मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स ने 1,38,939 कारों और एसयूवी की तिमाही बिक्री दर्ज की।”टाटा मोटर्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर गिरीश वाघ ने कहा कि कंपनी की कमर्शियल व्हीकल की घरेलू बिक्री चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में छह फीसदी बढ़कर 99,178 यूनिट रही।