Tata Motors Price Hike: व्हीकल मैन्युफैक्चरर टाटा मोटर्स अपने कमर्शियल व्हीकल्स की कीमतों में अप्रैल महीने से 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। कच्चे माल के दाम बढ़ने की वजह से कंपनी यह कदम उठा रही है। टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के कमर्शियल व्हीकल्स की कीमतें 1 अप्रैल, 2025 से 2 प्रतिशत तक बढ़ जाएंगी। कंपनी का कहना है कि कीमतों में यह बढ़ोतरी कच्चे माल की लागत में वृद्धि की भरपाई के लिए की गई है और यह अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होगी।
इससे पहले टाटा मोटर्स ने दिसंबर 2024 में घोषणा की थी कि वह जनवरी 2025 से इलेक्ट्रिक कारों समेत अपनी सभी गाड़ियों के दाम 3 प्रतिशत तक बढ़ाएगी। 17 मार्च को बीएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर लगभग 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 660.90 रुपये पर बंद हुए। कंपनी का मार्केट कैप 2.43 लाख करोड़ रुपये है।
फरवरी में Tata Motors की बिक्री 8 प्रतिशत गिरी
फरवरी में टाटा मोटर्स की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बिक्री सालाना आधार पर 8 प्रतिशत घटकर 79,344 यूनिट रही। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 86,406 गाड़ियां बेची थीं। फरवरी में कुल घरेलू बिक्री 9 प्रतिशत घटकर 77,232 यूनिट रही। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 84,834 यूनिट था। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सहित कुल पैसेंजर व्हीकल सेल्स एक साल पहले की 51,321 यूनिट की तुलना में 9 प्रतिशत घटकर 46,811 यूनिट रही। फरवरी में टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री सालाना आधार पर 7 प्रतिशत घटकर 32,533 यूनिट रही।
मारुति सुजुकी भी अप्रैल से बढ़ाने वाली है कीमतें
मारुति सुजुकी इंडिया ने भी घोषणा की है कि वह कच्चे माल की बढ़ती लागत के असर को कम करने के लिए अप्रैल से अपने व्हीकल की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। यह बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल के बेसिस पर अलग-अलग होगी। कंपनी ने कहा कि हालांकि लागत बढ़ने के असर को घटाने और ग्राहकों पर इसके प्रभाव को कम करने का प्रयास लगातार किए जा रहे हैं, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डालने की जरूरत पड़ सकती है।